सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, मेरठ और बुलंदशहर में मतदान शुरू न कराने का लगाया आरोप

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नोएडा, 10 फरवरी। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिले में वोट डाले जा रहे हैं। मेरठ में कई जगह ईवीएम खराब हो गई हैं, वहीं, कई जगह मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।

समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बुलंदशहर जनपद की विधानसभा अनूपशहर-67, पर महिला मतदाताओं से अधिकारी अभद्रता कर रहे हैं। चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है साथ ही कार्रवाई कर, सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की अपील की गई है। मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है, लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं। चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं।

स्मार्ट बूथ पर ढोल और डफली बजाकर मतदाताओं का स्वागत

बुलंदशहर में स्मार्ट बूथ पर ढोल और डफली बजाकर मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है। स्मार्ट बूथ पर गुब्बारे और कलाई बिछाकर मतदाताओं को आकर्षित किया गया है। नगर के डीएम रोड स्थित डायट परिसर को मतदान के लिए स्मार्ट बूथ बनाया गया है। जिलाधिकारी और एसएसपी ने भी मतदान करके किया। पिंक बूथ को सजाया गया है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लिया बूथ का जायजा

अलीगढ़ शहर में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बूथ का जायजा लिया है। अलीगढ़ के अतरौली में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के मढौली गांव में स्थित मॉडर्न प्राइमरी स्कूल में वोट डालने के लिए लंबी कतार लग रहीं है।

हर एक वोट जरूरी है, कई जगह मशीनें खराब

आगरा के छावनी विधानसभा के मुस्तफा क्वार्टर पोलिंग बूथ नम्बर 175 पर एसडीएम स्कूल की मशीन खराब हो गई। सुबह 7:31 तक वोटिंग शुरू नहीं हुई। मथुरा के फरह में ईवीएम खराब होने की सूचना है। आगरा के ट्रांस यमुना कालोनी स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में मतदातों की सुबह से कतार लगी है।

भाजपा प्रत्याशी व पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने वोट डाला

मथुरा के नगला अक्खा ने मतदान करने के बाद सेल्फी पॉइंट में मतदाता ने फोटो खिंचवाई। गोवर्धन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक चौधरी ने वोट डाला। आगरा ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने वोट डाला। आगरा के उत्तर विधान सभा क्षेत्र से विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने मतदान किया। बाह विधानसभा से बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा ने भी वोट डाला।

मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह

गाजियाबाद में प्रदीप राघव रघुवंशी के परिवार के पांचों सदस्यों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वोटिंग के बाद पूरे परिवार ने बूथ के बाहर सेल्फी ली। प्रेक्षा सिंघल ने सुशीला इंटर कॉलेज में विकास और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर पहली बार मतदान किया। वसुंधरा निवासी आर्या ने अपना पहला वोट महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर दिया। मंजू मित्तल पत्नी अशोक मित्तल 66 बीमार हैं। पति अशोक मित्तल का आरोप है कि सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के आदर्श मतदान केंद्र के गेट पर व्हीलचेयर मिलने के बाद वापसी में उन्हें व्यवस्था नहीं मिली।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.