पंजाबः सिद्धू की बेटी की जिद्द, पिता के जीतने तक नहीं करेंगी शादी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

अमृतसर, 11 फरवरी। नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण चर्चा में रहती हैं, लेकिन इन दिनों वह पिता के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। राबिया अमृतसर पूर्वी सीट पर पिता के पक्ष में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इस सीट पर अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया नवजोत सिंह सिद्धू को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

पत्नी और बेटी के हाथ में चुनाव प्रचार की कमान

पिता के चुनाव प्रचार के दौरान राबिया ने अपनी शादी को लेकर भी चर्चा की। कहा कि वह तब तक शादी नहीं करेंगी जब तक पिता जीत न जाएं। दरअसल, पत्रकारों ने जब उनकी शादी को लेकर उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने यह जवाब दिया। चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस का एलान करने के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। सिद्धू इन दिनों वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए हुए हैं तो चुनाव प्रचार की कमान पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धू ने बेटी राबिया के साथ संभाली हुई है।

बिक्रम सिंह मजीठिया पर साधा निशाना

चुनाव प्रचार के दौरान राबिया एक राजनीतिज्ञ की तरह बातें करती नजर आ रही हैं। वह पिता के प्रतिद्वंद्वी बिक्रम सिंह मजीठिया पर निशाना साध रही हैं। पिता की तर्ज पर वह भी आक्रामक हैं। कह रही हैं कि मजीठिया चुनाव जीते तो वह यहां नशे का कारोबार फैला देंगे। राबिया पिता के पंजाब माडल पर भी चर्चा करती हैं। राबिया का कहना है कि उनके पिता के मन में पंजाब के प्रति पीड़ा है। वह पंजाब को लहलहता पंजाब देखना चाहते हैं। पंजाब के प्रति उनकी सोच ईमानदार है।

 ग्लैमरस लुक के लिए फेमस हैं राबिया

अपने ग्लैमरस लुक के कारण भी राबिया लोगों तक पहुंच बनाने में कामयाब हो रही हैं। राबिया का कहना है कि उनके पिता ने पंजाब माडल के लिए कई वर्ष लगा दिए। पिता के पंजाब माडल में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है। पंजाब के युवा रोजगार के लिए बाहर जा रहे हैं। सबसे बड़ी दिक्कत पंजाब में रोजगार की है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.