11 बजे तक गोवा में 26.63, यूपी में 23.03 और उत्तराखंड में 18.97 फीसदी मतदान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

लखनऊ/पणजी/देहरादून, 14 फरवरी। उत्तराखंड और गोवा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 55 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है। यूपी और गोवा में जहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। वहीं उत्तराखंड में 8 बजे मतदान जारी है। गोवा और उत्तराखंड में मतदान एक ही चरण में संपन्न हो जाएगा, वहीं उप्र में पांच चरण शेष रह जाएंगे। सभी सीटों पर मतगणना 10 मार्च को होगी। निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, 11 बजे तक गोवा में 26.63, यूपी में 23.03 और उत्तराखंड में 18.97 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उप्र में 23,404 पोलिग बूथ पर डाले वोटिंग

 उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दूसरे चरण में इन नौ जिलों के 12,544 मतदान केंद्रों के 23,404 पोलिग बूथों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें से 252 आदर्श मतदान केंद्र है, जबकि 127 पिक बूथ बनाये गए हैं जिनमें सिर्फ महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिलों में व्हील चेयर और जगह-जगह पर चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

गोवा की 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवार

गोवा में 40 सीटों के लिए 68 निर्दलीय सहित 301 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। बता दें, 2017 में कई दलों के साथ मिलकर भाजपा ने सरकार बना ली थी, जबकि सर्वाधिक 17 सीटें जीतकर भी कांग्रेस सत्ता से दूर रह गई थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.