यूक्रेन संकट: अमेरिका बोला-रूस ने सेना हटाने को लेकर कहा झूठ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

वॉशिंगटन, 17 फरवरी। रूस ने अपनी सेनाओं को वापस बुलाने का ऐलान किया तो यूक्रेन के लोगों ने भी देश का झंडा लहराकर एकता का प्रदर्शन किया। हालांकि यूक्रेन से संकट अभी टला नहीं है। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि रूस ने यूक्रेन के बॉर्डर पर 7000 सैनिकों की बढ़ोतरी कर दी है। अमेरिका और अन्य सहयोगी देशों का कहना है कि चुनौती अब भी बनी हुई है।

पूर्वी सीमा पर 15 लाख सैनिकों की तैनाती

अमेरिका के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के उत्तर, दक्षिण और पूर्वी सीमा पर 15 लाख सैनिकों की तैनाती कर रखी है। बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि वह शांतिपूर्ण रास्ता चाहते हैं जिससे युद्ध से बचा जा सके। राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी बातचीत का हर मौका दिलाने का वादा किया था हालांकि रुस के इरादे पर उन्होंन शंका भी जाहिर की थी।

सेना हटाई नहीं बल्कि बढ़ाई है

अमेरिका का कहना है कि रूस ने सेना को हटाने के झूठा वादा किया था। उसने सेना हटाई नहीं बल्कि बढ़ाई है। वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो दिखाया था और कहा था कि बॉर्डर से टैंक और मिसाइल के साथ जवान वापस बुलाए जा रहे हैं।

हमने कोई वापसी नहीं देखीः अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, हमने कोई वापसी नहीं देखी है। पुतिन कभी भी आक्रमण कर सकते हैं। आज भी हमला हो सकता है। या फिर अगले कुछ सप्ताह में पुतिन आक्रमण कर सकते हैं। रूस के सेना हटाने के दावे पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, रूस इसी तरह की चाल चलता है। वह कहता कुछ और है और करता कुछ और।  वह अपनी साजिश में यूक्रेन को फंसाना चाहता है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.