समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़/लखनऊ, 20 फरवरी। पंजाब की सभी 117 और यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। पंजाब में लंबे समय बाद ऐसा चुनावी माहौल है कि चार दल सत्ता के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। यूपी की बात करें तो 2017 में भाजपा ने इन 59 में से 49 सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसे में बीजेपी के सामने इस कामयाबी को दोहराने की चुनौती होगी। जहां पंजाब में 11 बजे तक 17.77 फीसदी मतदान हुआ है वहीं उप्र के तीसरे चरण में 21.18 फीसदी मतदान हो चुका है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में वोट डाला
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि वो (नवजोत सिंह सिद्धू) तो बदलाव कितने सालों से कर रहे हैं। कोई सिद्धु प्रोग्राम लगाना चाहता है, पता नहीं क्या प्रोग्राम है। कांग्रेस का पंजाब से सफाया होने वाला है।
मुलायम सिंह यादव वोट डालने जसवंतनगर मतदान केंद्र पर पंहुचे
समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव वोट डालने सैफई के जसवंतनगर मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने वहीं मतदान किया।
कानपुर में चार घंटे में 16.27 फीसदी वोट पड़े
कानपुर में मतदान शुरू होने के चार घंटे के बाद भी वोटिंग प्रतिशत में तेजी नहीं आई है। पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। प्रत्याशी कर्मचारियों पर धीमी गति से मतदान कराने का आरोप लगा रहे हैं। सुबह 11 बजे तक केवल 16.27 फीसदी वोट ही पड़ सके थे।
बिल्हौर विधानसभा पर सबसे ज्यादा मतदान
सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत बिल्हौर विधानसभा का रहा जहां 18.9 फीसदी वोट पड़े। घाटमपुर में 18.5 फीसदी वोट पड़े। बिठूर में 17.25 फीसदी मतदान हुआ। कल्याणपुर में 14.3, गोविंद नगर में 16.25, सीसामऊ में 18, आर्यनगर में 13, किदवई नगर में 16, कानपुर कैंट में 13.5, महाराजपुर में 17 और घाटमपुर में 18.5 फीसदी वोट डाले गए।
अखिलेश का योगी पर तंज- विकास दिखाने के लिए चीन की फोटो लाए
अखिलेश यादव ने कहा, “कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा रणनीति से चलती है। इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई। UP में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया।”
अखिलेश बोले- सैफई का विकास एक दिन में नहीं हुआ
सैफई में वोट डालने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे। आपने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो PGI की हैं। जिम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है। बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है कोई अच्छा काम देखना नहीं है।”
अखिलेश यादव जसवंतनगर में किया मतदान
करहल से सपा प्रमुख और पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव जसवंतनगर में मतदान किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का सफाया होने जा रहा है। यूपी के किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे। हमने पहले 2 चरणों में शतक लगाया है और इस चरण में भी सपा और गठबंधन बाकी सभी से आगे होगा।
बृजेश पाठक ने कहा- पश्चिम में भाजपा की लहर
उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश पाठक ने कहा, “पश्चिम में भाजपा की लहर चल रही है और भाजपा के उम्मीदवार भारी बहुमत से आगे हैं। जिस तरह से विपक्ष ने राज्य में वंशवाद और तुष्टिकरण किया उससे लोग परेशान और भाजपा की सरकार में खुश हैं। सपा ने आतंकवादियों का साथ दिया उसका परिणाम 10 मार्च को पता चलेगा।”
केजरीवाल ने कहा- आज पंजाब के लिए बड़ा दिन
आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है। अपने भविष्य के लिए वोट डालने जरूर जाएं, जिसमें अच्छे स्कूल, बच्चों को अच्छा रोजगार और अच्छे सरकारी अस्पताल हों, नशा न हो और सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें। ये सब होगा, जब आप वोट डालेंगे।”
रविशंकर प्रसाद का ट्वीट
आज पंजाब विधानसभा के सभी सीटों पर और उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। आप सभी देवतुल्य मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और सुशासन, सुरक्षा एवं विकास को गति देने वाली एक मजबूत सरकार का चुनाव करें।
नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने डाला वोट
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने स्वामी सत्यानंद कॉलेज पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उधर फतेहगढ़, हाथरस और हमीरपुर में मतदान केंद्रों पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं की सहायता करते हुए दिखे।
जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करें: मनीष तिवारी
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, “मैंने अपने हल्के श्री आनंदपुर साहिब में वोट डाला है। मैं पंजाब के सारे मतदाताओं से अपील करता हूं कि पंजाब के सामने जो चुनौतियां हैं, नौजवानों और किसानों के सामने जो चुनौतियां हैं, जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करें।”
स्वतंत्र देव सिंह बोले- गुंडागर्दी करते हैं एसपी-बीएसपी के लोग
यूपी के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जालौन के उरई के मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि ये लोग अराजकता का माहौल बनाते हैं। सपा-बसपा के लोग गुंडागर्दी करते हैं। नियुक्तियों भ्रष्टाचार करते हैं, रोड सड़क बैठ जाता है, लोग उन्हें क्यों वोट देंगे। भाजपा के पक्ष में जनता ने मन बनाया है।
प्रधानमंत्री की अपील खुलकर करें मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। मैं आज वोटिंग करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से।”