समग्र समाचार सेवा
भागलपुर, 24 फरवरी। गोपालगंज में सिर्फ 200 रुपए लेकर पुलिस ने शराब लदी एक ट्रक को आगे जाने दे दिया. जब इसकी सूचना पुलिस के बड़े अधिकारी को मिली तो इसको लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। एसपी के निर्देश पर होमगार्ड के दो जवानों को निलंबित करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।
कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी पुलिस पोस्ट का मामला
मामला सोमवार की सुबह कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी पुलिस पोस्ट की है। यहां होमगार्ड के दो जवानों ने रिश्वत लेकर भारी मात्रा में शराब लदे ट्रक को इंट्री दे दी। जिन जवानों को निलंबित किया गया, उनमें विनोद मिश्रा और महेश यादव शामिल हैं. इस मामले में मुख्यालय डीएसपी ज्योति कुमारी की जांच के बाद यह कार्रवाई की गयी है। वहीं, मामले में मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारी और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका पर भी अभी जांच जारी है।
11640 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त
पुलिस महकमे से मिली जानकारी के अनुसार बलथरी चेकपोस्ट पर सोमवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक में छिपाकर लायी जा रही 11640 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की थी। इस कार्रवाई में ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया था।
ट्रक चालक ने पुलिस की करतूत का किया खुलासा
गिरफ्तार चालक ने बताया कि पुलिस पोस्ट पर दो पुलिसकर्मियों को सौ-सौ रुपये यानी कुल 200 रुपये उसने घूस दी थी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बिना जांच के ही ट्रक को इंट्री दे दी थी। आगे उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को पकड़ लिया और भारी मात्रा में शराब बरामद की।
कुछ और पुलिसकर्मियों पर भी गिर सकती है गाज
मंगलवार को डीएसपी मुख्यालय ने कुचायकोट थाने पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की। इस दौरान पुलिस पोस्ट पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी जांचा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस पोस्ट पर तैनात रहे होमगार्ड के दो जवानों को निलंबित कर दिया। दूसरी तरफ जांच के बाद कुछ और पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।