दिल्ली में पूरी तरह खुलेंगे स्कूल, नाइट कर्फ्यू खत्म, मास्क न पहनने पर फाइन भी घटा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 26 फरवरी। राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस कम होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में अब राज्य में   नाइट कर्फ्यू नहीं होगा और स्कूल 1 अप्रैल से खोले जा सकेंगे। हालांकि यह छूट तभी तक जारी रहेगी जब तक पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम रहेगा। वहीं स्कूलों को भी खोलने का फैसला कर लिया गया है।

डीडीएमए ने सभी प्रतिबंध वापस ले लिए

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘स्थिति में सुधार की वजह से डीडीएमए ने सभी प्रतिबंध वापस ले लिए हैं। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन काम करेंगे। मास्क नहीं पहनने पर अब 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और सरकार इसको लेकर कड़ी नजर रखेगी।

केंद्र ने कोरोना गाइडलाइंस को 31 मार्च तक बढ़ा दिया

इससे पहले देश में कोरोना की तीसरी लहर के कमजोर होने के बीच केंद्र सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस को 31 मार्च तक बढ़ा दिया। केंद्र का कहना है कि राज्य अपने यहां स्थिति का आंकलन कर बंद एक्टिव्टीज को फिर से शुरू कर सकते हैं। इसमें एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, आयोजन, इकोनॉमिक एक्टिविटीज, नाइट कर्फ़्यू को आकलन के बाद खोलने की बात है।

वीकली मार्केट पूरी तरह से खोलने की मांग

कोरोना में अनलॉक हो रही दिल्ली में वीकली मार्केट को भी पूरी तरह से खोले जाने की मांग की जा रही है। वीकली मार्केट असोसिएशंस के पदाधिकारियों ने दिल्ली बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेश खन्ना से मुलाकात की। व्यापारियों की समस्या को जानने के बाद रमेश खन्ना ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर साप्ताहिक बाजारों को पूरी तरह खोलने की गुहार लगाई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के ऑर्डर के मुताबिक, अभी एक जोन में एक बाजार 50 प्रतिशत कैपिसिटी में ही लग सकता है।

खड़े होकर सफर की अनुमति, बढ़ेगी यात्रियों की संख्या

डीडीएमए की बैठक में आज मेट्रो में खड़े होकर सफर की अनुमति मिल गई। महामारी से पहले दिल्ली मेट्रो में औसतन 60 लाख यात्री सफर करते थे। अभी यात्रियों को खड़े होकर अनुमति नहीं होने के बावजूद वर्तमान में 30 लाख यात्री सफर कर रहे थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही वेटिंग टाइमिंग ना बढ़े इसको लेकर डीएमआरसी धीरे-धीरे अपने स्टेशनों के अधिक से अधिक गेट खोल रहा है। डीएमआरसी ने 712 एंट्री और एग्जिट गेट में से, इसने इस महीने की शुरुआत तक यात्रियों के लिए 444 गेट खोले थे और फिर संख्या बढ़ाकर 475 कर दी थी।

दिल्ली में लागू थे अभी ये बड़े प्रतिबंध

–    नाइट कर्फ्यू (रात 11 से सुबह 6 बजे तक)

–    मेट्रो और बसों में खड़े होकर सफर को अनुमति नहीं

–    रेस्तरां, बार, होटल में 50 फीसदी कैपिसटी की अनुमति

–    कैब और ऑटो में सिर्फ दो लोगों के अनुमति

–    शादी समारोह में सिर्फ 200 लोगों को ही अनुमति

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.