रूसी मीडिया का दावा, देश छोड़कर भागे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

कीव, 26 फरवरी। रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है रुसी मीडिया ने दावा किया है की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की देश को अकेला छोड़कर भाग गए हैं। हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक वीडियो रिलीज किया। वीडियो के जरिए राष्ट्रपति ने उन सभी अफवाहों को खारिज किया जिसमें जेलेन्सकी के देश छोड़ भागने की बात कही जा रही थी। उन्होंने कहा, ‘हम कीव में ही हैं।’ राष्ट्रपति ने वीडियो में कहा, ‘कीव पर विशेष ध्यान है, हम राजधानी नहीं खो सकते, आज रात रूस और तेज हमला करने का प्रयास करेगा।’

वोटिंग में हिस्सा लेने वाले देशों को राष्ट्रपति का धन्यवाद

साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस की सैन्य कार्रवाई को लेकर निंदा के प्रस्ताव पर वोटिंग में हिस्सा लेने वाले देशों को राष्ट्रपति ने ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया और फ्रांस व पोलैंड को यूक्रेन का सच्चा मित्र बताया।

देश छोड़कर भागने की अफवाह का खंडन  

देश छोड़कर भागने की अफवाह का खंडन करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हम कीव में हैं और यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं

पहले भी कर चुके हैं वीडियो जारी

बता दें कि युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति का ये दूसरा वीडियो है। इससे पहले जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर भावुक अपील की थी। उन्होंने कहा था कि ‘मैं, मेरा परिवार और मेरे बच्चे सभी यूक्रेन में हैं। वे गद्दार नहीं हैं, वे यूक्रेन के नागरिक हैं।’ यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे पता चला है कि ‘रूस का पहला टारगेट मैं हूं वहीं मेरा परिवार उनके दूसरे टारगेट पर है।’ उन्होंने कहा कि रूस उन्हें खत्म करना चाहता है और यूक्रेन को राजनीतिक रूप से बर्बाद करना चाहता है।

यूएनएससी के प्रस्ताव को रूस ने किया वीटो

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी)  के उस प्रस्ताव को रूस ने वीटो कर दिया है, जिसमें यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा की गई थी। हालांकि, इस प्रस्ताव पर परिषद के 15 में से 11 सदस्यों ने समर्थन जताया है। जबकि एक देश ने इसके विरोध में वोट किया। इस निंदा प्रस्ताव में चीन, भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने वोटिंग नहीं की।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.