यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए नीदरलैंड व जर्मनी, भेजेगा 200 एयर डिफेंस रॉकेट्स

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

कीव, 27 फरवरी। यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद वहां तबाही का मंजर पसरा हुआ है। जंग के तीसरे दिन भारी गोलीबारी जारी है। कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने दो धमाके किए हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि खारकीव एयरपोर्ट पर भी रूस हमला कर सकता है। वहीं यूक्रेन की मदद के लिए नीदरलैंड ने हाथ बढ़ाया है। नीदरलैंड यूक्रेन को शीघ्र ही 200 एयर डिफेंस रॉकेट्स भेजेगा। नीदरलैंड के बाद अब जर्मनी ने भी यूक्रेन की सैन्य सहायता को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक जर्मनी ने यूक्रेन को रॉकेट लॉन्चर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

युद्ध के बीच यूक्रेन से पलायन जारीयुद्ध के बीच यूक्रेन से पलायन जारी

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने यूक्रेन छोड़ने के अमेरिका के ऑफर को ठुकरा दिया है। उन्होंने साफ कहा कि हमें हथियार चाहिए, ना की सवारी। दरअसल, आज अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान रोमानिया हवाई क्षेत्र उड़ाने भरते देखे गए हैं। इन विमानों ने तीन घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी है। इसमें एक पोलैंड हवाई क्षेत्र में ईंधन भरने वाला विमान है। बताया जा रहा है कि ये विमान रेस्क्यू के लिए अमेरिका की ओर से भेजा गया था।

1000 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया

रूस यूक्रेन जंग में क्लेम और काउंटर क्लेम किए जा रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि तीन दिनों के युद्ध में उनके 137 हीरोज ने जान गंवाए हैं। इनमें 10 सैन्य अधिकारी हैं। यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने 1000 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है।

यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दियाः रूस

वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इधर यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने रूस के कम से कम 80 टैंक, 516 बख्तरबंद गाड़ियां, 7 हेलिकॉप्टर, 10 एयरक्रॉफ्ट, और 20 क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय का सेना को आदेश- तेज करें हमले

रूसी रक्षा मंत्रालय ने सेना से यूक्रेन पर हर तरफ से हमले तेज करने को कहा है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से सेना को दिए गए आदेश में ये भी कहा गया है कि रिहायशी इलाकों को निशाना न बनाया जाए।

यूक्रेनी सेना को जर्मनी ने दिए हेलमेट

जर्मनी ने युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन की सेना को पांच हजार हेलमेट भेजे हैं। सेना के एक प्रवक्ता ने जर्मनी की ओर से यूक्रेनी सेना के लिए हेलमेट भेजे जाने की जानकारी दी है।

ब्रिटिश पीएम ने नीदरलैंड से की बात

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने नीदरलैंड सरकार से बात करने की जानकारी देते हुए कहा है कि हम यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ एकजुट हैं। हमने रूस को स्विफ्ट से बाहर करने और रूस के खिलाफ तात्कालिक कदमों को लेकर भी चर्चा की है। उन्होंने रक्षा उपकरणों की यूक्रेन को आपूर्ति के लिए भी धन्यवाद दिया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.