समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7 मार्च। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी यूक्रेन में फंसे भारतीयों के अंतिम बैच संग भारत लौट चुके हैं। ऑपरेशन गंगा के तहत 6711 भारतीय छात्रों को हंगरी के रास्ते भारत लाया गया। यूक्रेन से निकाले गए भारतीय छात्रों संग सोमवार के दिन हरदीप सिंह पुरी दिल्ली पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सभी छात्रों के सही सलामत रेस्क्यू किए जाने पर खुशी जाहिर की और कहा कि युवा अपने परिवार और परिजनों से मिल सकते हैं।
हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की और लिखा कि बुडापेस्ट से यूक्रेन में फंसे अंतिम छात्रों के बैच 6711 के साथ हम दिल्ली पहुंच गए। यह खुशी का पल है और रेस्क्यू किए गए छात्र अपने परिजनों और परिवार वालों से मिल सकते हैं। बता दें कि यूक्रेन से अब 16,000 से अधिक भारतीय छात्रों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इस बाबत कई केंद्रीय मंत्रियों को मिशन गंगा के तहत छात्रों के रेस्क्यू के लिए काम आवंटित किए गए थे।