रिएलिटी सिंगिंग शो सारे गा मा पा में नीलांजना रे ने जीता खिताब, ट्रॉफी के साथ मिला 10 लाख रुपए का इनाम
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7मार्च। रिएलिटी सिंगिंग शो सारे गा मा पा का खिताब कंटेस्टेंट नीलांजना रे ने अपने नाम कर लिया है। उन्हें इनाम में ट्रॉफी के आलावा 10 लाख रुपए का कैश प्राइज़ भी मिला है। वहीं राजश्री पहली रनर अप रहीं और शरद शर्मा को सेकेंड रनरअप डिक्लेयर किया गया। शरद को इनाम राशि में 5 लाख रुपए और राजश्री को 3 लाख रुपए दिए गए। इन पुरस्कारों को पद्मश्री अवार्डिड सिंगर उदित नारायण के हाथों दिए गए।
ट्रॉफी जीतने के बाद नीलांजना ने बताया कि अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकतीं. ऑडियंस और जजेज़ का इतना प्यार और स्नेह पाकर वो बहुत खुश हैं। नीलांजना ने कहा कि वे प्रैक्टिस सेशन को हमेशा मिस करेंगी। Zee TV ने यहां तक आने का और खुद को प्रूव करने का मौका दिया इसके लिए वे हमेशा शुक्रगुजार रहेंगी।
View this post on Instagram