रूस और यूक्रेन वार: पुतिन और जेलेंस्की से फोन पर करेंगे पीएम मोदी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7 मार्च। तमाम प्रयासों के बीच यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों से फोन पर बातचीत करेंगे. सूत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बातचीत की जानकारी भी सूत्रों के हवाले से सामने आई थी। जहां अब तक बातचीत के सारे प्रयास विफल हो चुके हैं ऐसे में अब पूरी दुनिया की निगाहें पीएम मोदी पर टिकी हुई हैं।

बताते चलें ताते चलें कि यूक्रेन और रूस के बीच पिछले 12 दिनों से युद्ध जारी है. रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया है. रविवार को यूक्रेन के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि वो रूस से बात करें और उन्हें हमले करने से रोकें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे समय में जेलेंस्की और पुतिन के साथ बात करेंगे, जब रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन से छात्रों समेत अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत हर संभव प्रयास कर रहा है.रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद यह दूसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करेंगे. वहीं यूक्रेन पर हमला शुरू होने के बाद मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से एक बार पहले भी बात की थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.