समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 13 मार्च। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद पार्टी के अंदर हाईकमान के खिलाफ आवाज उठने लगी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने देरी से फैसले लेने के लिए शीर्ष नेतृत्व को निशाने पर लिया है। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, पार्टी हाईकमान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीख लेनी चाहिए। उनकी मजबूती क्या है, इसे देखना चाहिए। उत्तर प्रदेश के नतीजे आए और अगले ही दिन मोदी गुजरात में डट गए। सरपंचों से बातचीत की। हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते।
80 प्रतिशत पंचायतें हमारे पास हैं
जाखड़ ने कहा, 80 प्रतिशत पंचायतें हमारे पास हैं। नगर परिषदें हमारे पास हैं। कांग्रेस को खुलकर लड़ने में क्या परेशानी है। हमें संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। जनादेश हमारे सामने है। जो हो चुका है, उसे भुलाकर लोगों के बीच जाएं और आगे की सुध लें।
नवजोत सिंह सिद्धू पर क्या बोले जाखड़
प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर उन्होंने कहा कि उनके बारे में जो भी फैसला लेना है, वह हाईकमान को ही लेना है। उन्हें रखना है या नहीं रखना है, इस पर जल्द फैसला लिया जाए। लटकाया न की जाए। पहले ही देर से फैसले लेने के कारण बहुत नुकसान हो नुकसान हो चुका है। पार्टी अध्यक्ष व नेता विपक्ष पर जल्द निर्णय हो।
कार्यकर्ताओं की बांह पकड़ना जरूरी
उन्होंने हाईकमान को सलाह दी कि इस समय एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के बजाय कार्यकर्ताओं की बांह पकड़ना जरूरी है। कांग्रेस को आज ही अपनी रणनीति बनाकर संगरूर में डट जाना चाहिए। बता दें, भगवंत मान के सीएम बनने के बाद संगरूर लोकसभा सीट खाली हो जाएगी। इस पर उपचुनाव होगा। भगवंत मान अभी संगरूर लोकसभा सीट से सांसद हैं।
आप को लेकर जाखड़ ने क्या कहा
सुनील जाखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी को पंजाब के लोगों ने भारी समर्थन देकर सरकार बनाने का मौका दिया है। लेकिन, यह देखने वाली बात होगी कि वह अपने वादों पर कितना खरी उतरती है। ऐसे में लोग विपक्षी पार्टी की ओर देखेंगे। सुनील जाखड़ ने कहा कि यदि ऐसे में कांग्रेस ने खुली जगह छोड़ दी यानी मजबूत विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई तो लोग किसी और दल के पास चले जाएंगे।