समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 मार्च। पंजाब में अपनी शानदार जीत के बाद, आम आदमी पार्टी (आप) ने पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हिमाचल में चुनावी पैठ बढ़ाने की अपनी रणनीति के तहत आम आदमी पार्टी अगले महीने शिमला में स्थानीय निकाय चुनाव भी लड़ेगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी
आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “हमारे पास पहले से ही 68 विधानसभा क्षेत्रों में से हर एक में पार्टी का गठन है और अब हम और मजबूत करेंगे।” जैन के अनुसार, पार्टी को हिमाचल शासित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राज्य के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के भीतर कुछ नेताओं के विचार मिले हैं।
‘हिमाचल के सामने भी रखेंगे दिल्ली मॉडल‘
जैन ने कहा कि पार्टी की मुख्य रणनीति हिमाचल के मतदाताओं के सामने ‘दिल्ली मॉडल’ और पंजाब में उसकी सरकार द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों को पेश करना होगा। उन्होंने कहा, “हर पार्टी में अच्छे लोग होते हैं और हमारे साथ जुड़ने के लिए उन सभी का स्वागत है।”
‘बदलाव के लिए बेचैन हैं हिमाचल के लोग‘
जैन 18 मार्च को शिमला पहुंचेंगे, जहां उनका आप के लिए नए सिरे से सदस्यता अभियान शुरू करने और पंजाब में चुनावी सफलता का जश्न मनाने के लिए एक विजय जुलूस में शामिल होने का कार्यक्रम है। हिमाचल प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता के मुताबिक, पार्टी की पहाड़ी राज्य में मतदाताओं से जुड़ने की कोशिश को सफलता मिलेगी।