समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन, 18 मार्च। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को ‘शातिर ठग’ और ‘कातिल तानाशाह’ करार दिया है। बाइडेन ने कहा कि पुतिन एक हत्यारा तानाशाह और शातिर ठग है, जो यूक्रेन के लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है। बाइडेन ने कैपिटल हिल में सेंट पैट्रिक डे पर एनुअल फ्रेंड्स ऑफ आयरलैंड कार्यक्रम में यह बयान दिया।
बाइडेन पुतिन को ‘युद्ध अपराधी‘ भी बता चुके
यूक्रेन पर रूस के हमले से आम नागरिकों पर हुए विनाशकारी असर के बीच बाइडेन पुतिन को ‘युद्ध अपराधी’ भी बता चुके हैं। बाइडेन ने रूसी हमले के कारण यूक्रेन में हुई तबाही का जिक्र करते हुए कहा, “ये ज्यादतियां हैं। यह दुनिया के लिए आक्रोश की बात है और दुनिया यूक्रेन के प्रति समर्थन और इस प्रतिबद्धता को लेकर हमारा समर्थन करने के लिए एकजुट है कि पुतिन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़े।”
रूस ने युद्ध अपराधी वाले बयान का जवाब दिया
मॉस्को स्थित रूसी सरकार के मुख्यालय क्रेमलिन ने बाइडेन की युद्ध अपराधी संबंधी टिप्पणी को अक्षम्य बयानबाजी बताया। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, “हम ऐसे किसी राष्ट्राध्यक्ष की इस तरह की बयानबाजी को अस्वीकार्य और अक्षम्य मानते हैं, जिनके बमों ने दुनिया भर में हजारों लोगों की जान ली है।”
पुतिन की अर्थव्यवस्था को पंगु बना रहेः बाइडेन
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिका, उसके सहयोगी व साझेदार प्रतिबंध लगाकर पुतिन की अर्थव्यवस्था को पंगु बना रहे हैं। इन प्रतिबंधों को और कड़ा किया जाएगा। इससे पहले बाइडेन ने यूक्रेन के लिए 80 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता राशि की घोषणा की थी। साथ ही अमेरिका ने एक सप्ताह से कम समय में यूक्रेन को एक अरब डॉलर मदद की घोषणा की है। यूक्रेन को मुहैया कराए गए नए सुरक्षा पैकेज में 800 विमान रोधी प्रणालियां शामिल हैं।