तमिलनाडु सरकार ने पेश किया बजट, सदन में विपक्ष का हंगामा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

चेन्नई, 18 मार्च। तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए विधानसभा में बजट पेश किया। वित्त मंत्री पलानीवेल टी राजन ने कहा कि 2014 से पहली बार राजस्व घाटा में सात हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमी लाई गई है। हालांकि दूसरी तरफ बजट के दौरान विधानसभा में विपक्षी दलों ने हंगामा किया है। एआईएडीएमके ने सरकार पर विपक्ष के लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे करने का आरोप लगाया है।

संकट में सरकार के कामकाज को वित्त मंत्री ने सराहा

तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल टी राजन ने कोरोना वायरस महामारी, बाढ़ और इन सबसे निपटने के सरकार के तरीकों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी चुनौतियों के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि 2014 से हर साल राजस्व घाटे में वृद्धि देखने को मिली लेकिन ‘पहली बार’ इस वर्ष तमिलनाडु के राजस्व घाटे में सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी होना तय है।

अन्नाद्रमुक ने सरकार पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया

वित्त मंत्री पलानीवेल टी राजन ने कहा कि चुनौती भरे इस साल में वित्तीय घाटा 4.61 प्रतिशत से कम होकर 3.80 प्रतिशत रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि सरकार के स्पष्ट रुख, केंद्रित कार्रवाई और प्रशासनिक क्षमता के कारण ऐसा संभव हो सका है। वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान अन्नाद्रमुक  के विधायकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी और सत्र का बहिष्कार किया। अन्नाद्रमुक ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु सरकार विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसा रही है। जैसे ही राज्य के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने विधानसभा में बजट पेश करना शुरू किया, एआईएडीएमके ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

अन्नाद्रमुख के कई पूर्व मंत्री और नेता जेल गए

जब से तमिलनाडु में स्टालिन की सरकार बनी है तब से अन्नाद्रमुख के कई पूर्व मंत्री और नेता जेल गए हैं। फरवरी में शहरी निकाय चुनावों के बाद, तमिलनाडु के पूर्व मंत्री डी जयकुमार को पुलिस ने कथित तौर पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने और कपड़े उतारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में मद्रास हाईकोर्ट ने जयकुमार को सशर्त जमानत दे दी थी। वहीं, सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (डीवीएसी) ने 18 मार्च को पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि के आवास पर छापेमारी की थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.