समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 18 मार्च। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के चयन के साथ-साथ नई मंत्रिपरिषद के सदस्यों के चयन का होमवर्क भी अंतिम दौर में है। भाजपा विधायक दल की बैठक होली के बाद 20 मार्च को प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होने के साथ ही नए मंत्रियों के नामों का भी ऐलान कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड की नई सरकार का खाका करीब-करीब तय कर लिया
भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उत्तराखंड की नई सरकार का खाका करीब-करीब तय कर लिया है। इसी दिन नेता सदन के चयन की औपचारिकता पूरी की जाएगी और उसी दिन विधायकों को शपथ दिलाने की भी तैयारी है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि नए मुख्यमंत्री के नाम पर शीर्ष नेतृत्व फैसले के करीब आ चुका है।
बैठक में नाम के ऐलान की रस्म अदायगी ही होनी
विधायकों की बैठक में नाम के ऐलान की रस्म अदायगी ही होनी है। मुख्यमंत्री के साथ-साथ शीर्ष नेतृत्व ने मंत्रिपरिषद के चेहरों पर भी होमवर्क शुरू कर चुका है। 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर क्षेत्रीय और जातीय संतुलन के आधार पर नई मंत्रिपरिषद के गठन की कवायद चल रही है। मंत्रियों की दिल्ली दौड़ को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
सत्र की वजह से मंत्रिपरिषद जल्द
नई सरकार के गठन के तत्काल बाद विधानसभा का बजट सत्र शुरू होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि सदन में विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए सरकार का संपूर्ण रूप में सदन में होना जरूरी है। इसीलिए माना जा रहा है कि मंत्रियों के ऐलान और शपथ में इस बार देरी की संभावना नहीं है।