यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगा भीषण जाम, देखी गई वाहनों की लंबी कतारें

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

आगरा, 21 मार्च। होली के अवकाश के बाद मंडे से वर्किंग डे है। इस कारण लोगों का दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद की तरफ लौटना शुरू हो गया है। रविवार दोपहर में आगरा से नोएडा जाने वाले मार्ग पर वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई। लखनऊ, कानपुर, आगरा समेत दूसरे जिलों से लौटने वाले वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से होकर गुजर रहे थे। करीब 6 घंटों के बाद भी लोगों को जाम से निजात नहीं मिली। सोमवार को भी एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली। वहीं ताजमहल के दीदार को आए पर्यटक भी इससे प्रभावित रहे।

टोल पर अफरा तफरी का रहा माहौल

खंदौली क्षेत्र में एक वाहन को कम से कम दो से तीन मिनट का समय लग रहा है। स्थिति यह है, एक वाहन टोल से पास होता है, तब तक छह-सात वाहन पीछे आकर रुक जाते हैं। फास्टैग वाले वाहन भी बिना फास्टैग की लाइन से निकलने की कोशिश कर रहे हैं। उनको वाहनों को वापस कर फास्टैग की लाइन से निकाला जा रहा है। इससे टोल पर अफरा-तफरी का माहौल है।

हाथी घाट भी रहा प्रभावित

ताजमहल को देखने आए पर्यटकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, हाथीघाट से लेकर पुरानी मंडी से होकर निकले वाहनों को काफी इंतजार किया गया। वहीं मेट्रो स्टेशन को लेकर चल रहे निर्माण कार्य के चलते जाम के हालात बने। जाम की समस्या से निपटने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, वहीं विशेषकर एमजी रोड पर प्रतिबंधित वाहनों को रोका गया है। इससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी। वहीं एक्सप्रेस-वे की ओर से आने वाले वाहनों के लिए अतिरिक्त पुलिस लगाई गई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.