खुलकर कहो कि रूस से डर लगता है, जेलेंस्की ने नाटो को सुनाई दो टूक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

कीव, 22 मार्च। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि इस युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी भी शर्त पर और किसी भी हाल में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बतचीत जरूरी है। जेलेंस्की ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बिना बैठक के पूरी तरह से यह समझ पाना नामुमकिन है कि वे युद्ध रोकने के लिए क्या चाहते हैं।’ जेलेंस्की ने पहले भी कहा था कि बिना बातचीत के यह युद्ध खत्म नहीं हो सकता।

रूस-यूक्रेन में अभी तक नहीं निकल पाया हल

बता दें कि रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों ने कई चरणों में वार्ता की है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। बता दें कि यह युद्ध शुरू हुए 27 दिन बीत गए हैं। इस बीच वोलोदिमिर जेलेंस्की ने नाटो से भी सवाल किया है कि उसे साफ करना चाहिए कि वे यूक्रेन को अपने अलायंस में जगह दे पाएंगे या नहीं। नाटो को खुलकर बता देना चाहिए कि उसे रूस से डर लगता है।

यूक्रेन बोलारूस ने रासायनिक संयंत्र पर गिराए बम

यूक्रेन का कहना है कि रूस ने सूमी शहर के बाहरी इलाके में रासायनकि संयंत्र पर बम गिराए। दावा किया गया है कि सोमवार रात रूसी बमबारी की वजह से संयंत्र में अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। इसपर काबू पाने में कई घंटे लग गए। रूस का कहना है कि यूक्रेन झूठे आरोप लगा रहा है। रूस ने कहा कि यूक्रेन के रिवने में  एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया गया था। इसमें 80 से ज्यादा सैनिक मारे गए। 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.