पेटीएम के शेयरों में 13 फीसदी तक की जोरदार तेजी, 4 महीने की सबसे बड़ी उछाल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 24 मार्च। पेटीएम के शेयरों में आज यानी 24 मार्च को शानदार तेजी देखने को मिली। आज इंट्राडे में शेयर करीब 13 फीसदी मजबूत होकर 592 रुपये के भाव पर पहुंच गए। वहीं 3 बजे खबर लिखते समय में इसमें 10 फीसदी की तेजी है और 576 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने 23 मार्च को ही स्टॉक एक्सजेंस बीएसई को दी गई जानकारी में कहा था कि बिजनेस फंडामेंटल मजबूत हैं। ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि जिससे वजह से शेयर में गिरावट आई है। फिलहाल पेटीएम के शेयर में 24 नवंबर के बाद से पहली बार इतनी बड़ी तेजी आई है। 1 दिन पहले ही शेयर 521 रुपये के भाव पर आ गया था जो इसके लिए आल टाइम लो है।

76 फीसदी टूटने के बाद संभला स्टॉक

पेटीएम का शेयर 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था। कंपनी ने इश्यू प्राइस 2150 रुपये रखा था, जबकि यह बाजार में 1955 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। शेयर के लिए 1955 रुपये ही रिकॉर्ड हाई है। लिस्टिंग के बाद से शेयर ने यह भाव कभी नहीं देखा. वहीं लिस्टिंग डे पर 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं 23 मार्च को शेयर 521 रुपये पर आ गया जो रिकॉर्ड लो है। 521 रुपये का भाव इश्यू प्राइस से करीब 76 फीसदी कम है।

शेयर में गिरावट पर दी थी सफाई

पेटीएम ने 23 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई पर दी गई फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल्स पूरी तरह से मजबूत है। यह 4 फरवरी, 2022 को जारी नतीजों में दिखता है। कंपनी लिस्टिंग्स से जुड़े नियमों के पालन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। ऐसी कोई भी जानकारी या कंपनी की ओर से किए जाने वाले एलान, जिसका असर शेयर के प्राइस और वॉल्यूम पर पड़ सकता है, तो उसे तय समय के अंदर स्टॉक एक्सचेंज को बताया जाएगा। फिलहाल कंपनी के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिसका असर स्टॉक्स के प्राइस और वॉल्यूम पर पड़ सकता है।

लगातार निगेटिव रहे सेंटीमेंट

हाल ही में आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन लेते हुए नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगाई है। यह शेयर के लिए बड़ा निगेटिव ट्रिगर है। वहीं लिस्टिंग के बाद से ही इसके वैल्युएशन पर भी सवाल उठे। एक्सपर्ट ने कहा कि पेटीएम का वैल्युएशन ही निवेशकों के लिए सबसे बड़ी चिंता है। कंपनी अबतक मुनाफे में नहीं आ पाई है। इससे फ्यूचर आउटलुक को लेकर भी कंसर्न है। वित्त वर्ष 2022 की दिसंबर तिमाही में भी कंपनी घाटा बढ़ा है।

 ब्रोकरेज ने घटाया है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी के एनालिस्ट सुरेश गणपति ने पेटीएम के शेयर पर हालिया रिपोर्ट में टारगेट प्राइस में बड़ी कटौती करते हुए 450 रुपये कर दिया है। इसके पहले मैक्वायरी ने शेयर के लिए 900 रुपये से टारगेट घटाकर 700 रुपये किया था। जबकि उसके पहले भी ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1200 रुपये का टारगेट दिया था। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए अंडरपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है और रेवेन्यू के अनुमान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.