समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 मार्च। दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। दिनदहाड़े बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक ऐसी ही वारदात शालीमार गांव नार्थ वैस्ट डिस्ट्रिक्ट में सामने आई। यहां स्वर्ण ज्वैलर्स की दुकान से चोरों ने 35 लाख रुपए का सामान और नकदी उड़ा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नकाबपोश चोर वहां से फरार हो गए।
आंखों के सामने से ही उड़ा दिया पैसा और माल
मामला 14 मार्च सुबह 5.15 बजे का है। चोरों ने ताला तोड़कर दुकान को खाली कर दिया। बताया जा रहा है 35-40 लाख सोने, चांदी के जेवर लेकर चोर फरार हो गए। चोरी के वक्त दुकान का मालिक छत पर सोया हुआ था। जैसे ही उसने ताला तोड़ने की आवाज सुनी तबतक चोर वारदात को अंजाम देकर हौंडा सिटी कार में फरार हो गए।
एसोसिएशन से मदद की गुहार
चोरी की वारदात से परेशान दुकान के मालिक योगेश वर्मा ने एसोसिएशन से मदद की गुहार लगाई है। चोरी की इस घटना से पूरा परिवार सकते में है। इस घटना के बाद से ज्वैलर की पत्नी भी डिप्रेशन मे आ गई है। पूरे परिवार इस वारदात से परेशान है। इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है। पुलिस वारदात में इस्तेमाल गाड़ी को चोरी की बता रही है।
पुलिस ने दिया मदद का आश्वासन
इस संबंध में दी बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने स्पेशल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर दीपेंद्र पाठक से मुलाकात की। मामले में एसोसिएशन ने नार्थवैस्ट डीसीपी व स्पेशल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर से चोरों को तुरंत पकड़ने की मांग की है। मुलाकात के बाद उन्होंने बाताया कि पुलिस की ओर से मामले में मदद का आश्वासन दिया गया है। पुलिस ने मामले को शीघ्र सुलझाने की बात भी कही। इस संबंध में एसोसिएशन का एक डेलिगेशन डीसीपी से भी मिला। आगामी सोमवार को कमिश्नर से एक डेलिगेशन मिलकर केस खोलने और माल की भरपाई करने का दबाव बनाएगा।