प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर की पिछले महीने के मन की बात कार्यक्रम में साझा किए गए दिलचस्प पहलुओं को पुस्तिका
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25मार्च। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले महीने के #मन की बात कार्यक्रम में साझा किए गए दिलचस्प पहलुओं को एक पुस्तिका में साझा किया है। पुस्तिका में उन लोगों के साक्षात्कार हैं, जिनकी चर्चा पिछले महीने मन की बात कार्यक्रम में की गई थी। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि इस महीने का मन की बात कार्यक्रम 27 मार्च 2022 को सुबह 11 बजे होगा।
प्रधानमंत्री ने लिखा, “एक संक्षिप्त पुस्तिका में पिछले महीने के #मनकीबात कार्यक्रम के दिलचस्प पहलुओं की जानकारी दी गई है, जिसमें कुछ लोगों के साक्षात्कार भी शामिल हैं जिनकी चर्चा हुई थी।
इस महीने के कार्यक्रम में 27 तारीख को सुबह 11 बजे आपके शामिल होने का इंतजार रहेगा।”
Here is a concise booklet that showcases the interesting aspects of last month’s #MannKiBaat episode including interviews with some of those who were featured.
Looking forward to your joining this month’s programme at 11 AM on the 27th. https://t.co/e9WJ828nlz
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2022