समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 26 मार्च। हरियाणा विधानसभा में विधायक एनआईटी नीरज शर्मा द्वारा उठाया गया भ्रष्टाचार का मुद्दा फिलहाल हरियाणा की राजनीति के केंद्र में आ गया है। आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला उपायुक्त एवं जिला पुलिस अधीक्षकों की बैठक में भ्रष्टाचार के प्रति अपने जीरो टॉलरेंस के इरादे को दर्शाया है और साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है।
फिलहाल जूते और सिले वस्त्र त्याग चुके विधायक शर्मा
नगर-निगम फरीदाबाद में भ्रष्टाचारियों की गिरफ्तारी न होने तक जूते और सिले वस्त्र त्याग चुके शर्मा ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को फिलहाल मुद्दा मान रही है और उसपर अंकुश लगाने के लिए कोशिश कर रही है। शर्मा ने खुद को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा नमूना कहे जाने पर कहा कि ऐसे नमूने विधायक को देखकर सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक नमूना पेश करे।
फरीदाबाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
फरीदाबाद सेक्टर 16 सिंचाई विभाग के कार्यालय पर नीरज शर्मा ने पहुंच अधिकारियों के साथ मीटिंग की। कई दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि सिंचाई के लिए पानी समय पर नहीं छोड़ा जा रहा है जिसके चक्कर में किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस बाबत नीरज शर्मा ने आज मीटिंग में अधीक्षण अभियंता को सुझाव दिए कि हर पंप हाउस पर एक रजिस्टर रखा जाए जिस पर किसान अपनी शिकायत दर्ज कर सके तथा हर पंप हाउस पर एक बोर्ड लगया जाए जिसपर सूचना हो कि नहर किस समय चलेगी। उसके साथ ही पंप ऑपरेटर के नंबर सार्वजनिक किए।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण की अध्यक्ष से की मुलाकात
शर्मा ने दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण की अध्यक्ष अल्का उपाध्याय से दिल्ली में मुलाकत कर अवगत करवाया की फरीदाबाद की किसी भी एक्सप्रेसवे से कोई कनेक्टिविटी नहीं है और गुड़गावं सोहना से होते हुए फरीदाबाद से लाखों लोग रोजाना आते जाते हैं, विधायक नीरज शर्मा से अग्रह किया की कोई ऐसी योजना बनाई जांए की बल्लभगढ-सोहना रोड, गुडगांव-फरीदाबाद रोड, बल्लभगढ-सरमथला-सोहना रोड इन तीनों सडको को ईस्टर्न परिफेरल एक्सप्रेसवो/वेस्टर्न परिफेरल एक्सप्रेसव तथा दिल्ली-मुबंई-बडोदरा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा सके।