समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 26 मार्च। उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष की घोषणा शनिवार 26 मार्च को कर दी गई। ऋतु खंडूड़ी भूषण के नामांकन दाखिल किए जाने के बाद शुक्रवार को नामांकन करने की अवधि खत्म हो चुकी थी और चूंकि उनके मुकाबले में और कोई नामांकन नहीं हुआ इसलिए उनके नाम की घोषणा औपचारिकता मात्र रह गई थी। उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक के बाद ऋतु ने उत्तराखंड विधानसभा में छठवीं स्पीकर के तौर पर पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उन्हें बधाई दी।
स्पीकर पद के लिए कोई और दावेदार नहीं था
विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल के हवाले से बताया गया चूंकि ऋतु खंडूड़ी का ही नामांकन हुआ इसलिए स्पीकर पद के लिए कोई और दावेदार नहीं था। ऋतु के स्पीकर पद संभालने के बाद सीएम धामी ने उन्हें बधाई दी। धामी ने कहा, ‘पहली महिला स्पीकर बनकर ऋतु ने इतिहास रच दिया है। उनके संचालन में विधानसभा में और भी इतिहास रचेगी।’
विधानसभा और भी महिला फ्रेंडली होगी
महिला विधायकों के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए खंडूड़ी ने कहा कि सबसे पहले तो वह विधानसभा को ज्यादा से ज़्यादा डिजिटल किए जाने की दिशा में काम करेंगी। इसके साथ ही, उन्होंने विधानसभा में महिला विधायकों के लिए अलग कक्ष बनाए जाने जैसे कदम उठाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए विधानसभा को और अधिक फ्रेंडली बनाया जाएगा।
एक नजर में ऋतु खंडूड़ी, मेरठ से रहा है नाता
ऋतु पहली महिला हैं, जो उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष बनीं। इससे पहले राज्य में पांच स्पीकर रह चुके हैं यानी वह छठी स्पीकर हैं। इस बार कोटद्वार विधानसभा से चुनाव जीतकर ऋतु विधानसभा पहुंची हैं, जबकि 2017 में वह यमकेश्वर से चुनाव जीती थीं। उनके पिता बीसी खंडूड़ी भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं, हालांकि अब वह सक्रिय राजनीति में नहीं हैं। 56 वर्षीय ऋतु ने 1986 में मेरठ यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स की शिक्षा पूरी की थी।