प. बंगालः राज्यभर में छापेमारी, भारी संख्या में बम और बंदूकें बरामद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

कोलकाता, 27 मार्च। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर बमों और अवैध आग्नेयास्त्रों के खिलाफ राज्यभर में अभियान तेज है। इस क्रम में दूसरे दिन शनिवार को भी पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में देशी बम और हथियार बरामद किए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बीरभूम के बोगटूई गांव में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया था कि दस दिनों के भीतर प्रदेश में जहां भी अवैध रूप से हथियार, गोली-बारूद और बम जमाकर कर रखे गए हैं उसे बरामद करें। पिछले दो दिनों में चार सौ से अधिक बम और करीब 20 आग्नेयास्त्र व एक दर्जन से अधिक गोलियां बरामद की गई है।

23 गैर जमानती वारंट वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया गया

बरुईपुर पुलिस जिले में तलाशी व नाका चेकिंग चलाया गया जहां एक पांच आग्नेयास्त्र समेत जब्त किया गया है। साथ ही 23 गैर जमानती वारंट वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी जिले के भांगर के कबीरुल पौलन नाम के युवक को हथियार व एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।

तृणमूल के स्थानीय नेता को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया

काशीपुर पुलिस ने भांगर के नंगला इलाके में छापेमारी कर साहेब अली मुल्ला नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके अलावे नदिया जिले में तृणमूल के स्थानीय नेता को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावे मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज से एक सौ से अधिक बम बराद किया गया है।

विभिन्न जिलों से लगातार अवैध हथियार व बम बरामद हो रहे

बीरभूम, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना सहित राज्य के विभिन्न जिलों से लगातार अवैध हथियार व बम बरामद हो रहे हैं। सीआइडी के बम निरोधक दस्ते द्वारा बमों को निष्क्रिय कर रहा है। बताते चलें कि बीरभूम जिले में शुक्रवार को 200 से अधिक बम मिले थे। इसके बाद शनिवार को भी बम मिले हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.