समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 29मार्च। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली हार के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी के संगठन में आवश्यक बदलाव की उम्मीद की जा रही थी। इसी बीच उत्तराखंड में कांग्रेस को मिली हार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहम को मीडिया में लगातार अनावश्यक बयान देने के लिए पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया गया है।
बता दें कि उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव से पहले अकील अहमद ने राज्य में कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश में मुस्लिम विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की थी। ऐसे में विधानसभा चुनाव में यह अहम मुद्दा बन गया था।
इससे पूर्व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा और कांग्रेस के एक नेता के समर्थकों पर उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया था. रावत ने कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि कभी उन्होंने राज्य में मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापन करने को लेकर बयान दिया हो तो वे राजनीति छोड़ देंगे।