इंसानियत शर्मशारः मप्र के रीवा में महिलाएं चारपायी पर ले गईं वृद्धा का शव

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

रीवा, 30 मार्च। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन रीवा के रायपुर कर्चुलियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक वृद्धा की मौत के बाद परिजनों को शव वाहन नहीं मिला। मृत वृद्धा की चार महिला परिजनों ने चारपायी पर शव को रखा और वे उसे अपने घर तक ले गईं। इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है।

जीवन को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया

रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान से एक दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है जिससे सिस्टम और इंसानियत की पोल खुलती नजर आ रही है। इस वीडियो में चार महिलाएं अपनी बूढ़ी मां के शव को खाट पर रखकर खुद अपने कंधों पर उठाकर पैदल चल रही हैं। बूढ़ी महिला की मौत के बाद बेटियां एंबुलेंस का इंतजार करती रही लेकिन काफी इंतजार करने के बाद भी शव उठाने के लिए शव वाहन नहीं आया।

मौजूद लोगों ने भी बूढ़ी महिला को कंधा नहीं दिया

वहां मौजूद लोगों ने भी बूढ़ी महिला को कंधा नहीं दिया, जिसके बाद बेदर्द सिस्टम और लोगों की बेरुखी को भुलाकर अंत में चारों बेटियां अपनी बूढ़ी मां के शव को चारपायी पर उठाकर पैदल ही शव लेकर घर तक पंहुच गईं। किसी राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया जो सोसल मीडिया में अब जमकर वायरल हो रहा है।

80 साल की वृद्धा को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले गए थे परिजन

रायपुर कर्चुलियान के महसुआ गांव में रहने वाली 80 वर्षीय मुलिया केवट की तबियत खराब होने पर उसे घर की महिलाएं उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर कर्चुलियान लेकर पहुंची लेकिन वृद्धा की जान नहीं बच पाई और उसकी मौत हो गई। वृद्धा को मृत घोषित किए जाने पर ये महिलाएं शव को चारपाई पर पांच किलोमीटर पैदल ही ले जाने को मजबूर हो गई। इस परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस वजह से शव वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाई न ही अस्पताल द्वारा इनके लिए शव वाहन की व्यवस्था की गई।

राहगीर तमाशबीन बने रहे

शव लेकर जा रही महिलाओं से रास्ते में कई लोग मिले लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की सभी तमाशबीन बने रहे। महिलाओं को देख कर कुछ बाइक सवारों  ने रास्ते में इन महिलाओं से पूछा कि कहां जा रही है क्या हो गया है जिस पर उन महिलाओं ने बताया कि मां की मौत हो गई है। उन्हें अस्पताल से घर लेकर जा रहे है।

जिम्मेदारों ने कहा जिले में स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं शव वाहन

इस वीडियो के बारे में जिला स्वास्थ्य अधिकारी बीएल मिश्रा का कहना है की इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है जिले के किसी भी स्वास्थ्य केंद्रों में शव वाहन को ले जाने की व्यवस्था नहीं है लोगो को अपने से ही वाहन की व्यवस्था करनी पड़ती है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.