समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 30 मार्च। विधायक श्री नीरज शर्मा ने जाट धर्मशाला व प्याली पार्क के बीच भरे पानी पर सवाल उठाए विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि कितनी शर्म की बात है सडक की पानी निकासी का भी नगर निगम के पास उचित प्रंबध नही है। शर्मा ने कहा कि यह वही पैरिफेरी रोड है जिसपर घोटाला हुआ है इस सडक की फाईल पर साफ लिखा था की 2038 तक यह सडक काम में आएगी लेकिन सच आज जनता के सामने है सबसे ज्यादा दुख की बात यह है कि यह वार्ड फरीदाबाद की निर्वतमान मेयर का वार्ड है। आपको बता दे कि विधानसभा सत्र के दौरान विधायक नीरज शर्मा ने उपरोक्त सडक पर हुए घोटाले का मुद्दा विधानसभा में उठाया था जिसपर उनके द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के नाम तक विधानसभा में बताए गए थे और मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया था की दोषियों को बक्शा नही जाएगा। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि दिनांक 27 मार्च को मुख्यमंत्री जी रैली करने के लिए तिगांव आए थे तो उन्होनें मंच पर कहा गया कि मै काग्रेंस के नेताओ से कहता रहा नाम बताओ लेकिन कोई नाम नही बताया। विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा की मुख्यमंत्री जी रटे हुए भाषण तो बोल गए लेकिन वह भूल गए की नीरज शर्मा द्वारा सदन में चीख-2 कर भष्ट अधिकारियों के नाम बताए गए थे लेकिन उनके द्वारा अभीतक एक चूहियां को भी गिरफ्तार नही किया गया और ना ही किसी पर एफआईआर की गई।
श्री नीरज शर्मा ने कहा कि इसी भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल रखा है इसी को लेकर उन्होंने प्रण लिया है कि जबतक कोई कार्यवाही नही होती तबतक वह ना तो सिले हुए कपडे पहनेंगे ओर ना ही पैरो में जूते।