समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,2अप्रैल। साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार और नसंहार पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने देश को झगझोर के रख दिया। इस फिल्म को जनता ने बहुत पसंद किया। फिल्म में अपनी बजट से कई गुना ज्यादा कमाई है। अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के बाद अब ‘लंदन फाइल्स’ ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज में भी कई गहरे राज सामने आएंगे। सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है।
View this post on Instagram
‘लंदन फाइल्स’ में एक्टर अर्जुन रामपाल मुख्य किरदार में और पूरब कोहली सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। वेब सीरीज का टीजर आज रिलीज कर दिया गया। लंदन फाइल्स में अर्जुन रामपाल एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं जो एक अमर की मिसिंग डॉटर की गुत्थी सुलझाता है।
‘लंदन फाइल्स’ के टीजर से अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी पोस्ट किया है। जहां अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं. वेब सीरीज में सपना पब्बी, मेधा राणा, गोपाल दत्त, सागर आर्य और ईवा जेन विलिस भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे।