दिल्ली सरकार ने कोविड प्रतिबंधो में दी ढील, मुंबई में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर नहीं लगेगा जुर्माना

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 अप्रैल। जैसे जैसे देश में कोरोना के दैनिक मामलों से राहत मिल रही है वैसे वैसे राज्यों सरकारों ने अपने तरफ से कोविड प्रतिबंधों में ढ़ील देने का फैसला किया है। जहां एक तरफ कोरोना को लेकर जनता भी अब पहले से कही ज्यादा जागरूक हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने कोविड प्रतिबंधो में ज्यादा राहत देते हुए मास्क ना पहनने पर जुर्माना ना लगानेका फैसला किया है।
जी हां नए आदेश के मुचाहिक अब दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क ना लगाने पर जुर्माना नहीं होगा।
दिल्ली सरकार की तरफ से नए ऐलान में मास्क ना लगाने पर जुर्माने के प्रावधान को खत्म कर दिया है। बता दें कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना लगाने पर दो हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान था लेकिन बाद में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए इसे कम करके पांच सौ रुपये तक कर दिया गया था लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार मास्क ना लगाने पर जुर्माने के प्रावधान को खत्म ही कर दिया गया है।

मुंबई में दी गई ढ़ील

दिल्ली के अलावा मुंबई में भी कोविड प्रतिबंधों में ढ़ील देते हुए मास्क ना पहनने पर जुर्माना ना लगाने का फैसला किया गया है। बीएमसी के नए आदेश के मुताबिक मुंबई पुलिस आज से मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना नहीं लगाएगी।
BMC ने नागरिकों से COVID19 के ख़िलाफ़ एहतियात के तौर पर स्वेच्छा से मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया है।
2 अप्रैल से, महाराष्ट्र में सभी कोविड प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.