समग्र समाचार सेवा
गाजियाबाद, 2 अप्रैल। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपराध बेकाबू होता जा रहा है। सिहानी गांव स्थित नूर नगर में पंजाब नेशनल बैंक में बदमाशों ने दिनदहाड़े दस लाख रुपये लूट लिए। वारदात शनिवार दोपहर डेढ़ बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, कैशियर इकरामुद्दीन व नेहा के साथ शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार व दो ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों लूट को अंजाम दिया।
बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाया गया
हैरानी की बात यह है कि वारदात के दौरान बैंक पर कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था। लूट की सूचना के बाद एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल और सीओ सिहानी गेट समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फांरेंसिक कर्मी भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर बैंक लूटने वाले बदमाश वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार भी हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विदेशी महिला से ठगे 4800 डालर
वहीं, शातिर ठगों ने कौशांबी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी बनकर इराक से बेटे का इलाज करने आई महिला से 4800 डालर ठग लिए। वारदात के समय महिला ई-रिक्शा से बेटे के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रही थी। ठगों ने पुलिस की वर्दी में वारदात को अंजाम दिया है। महिला की शिकायत पर कौशांबी थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
गाजियाबाद में अपराधी बेखौफ, कई वारदात पहले भी हो चुकी
बता दें कि गाजियाबाद में अपराधी बेखौफ होकर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। 28 मार्च को बाइकसवार बदमाशों ने पेट्रोलपंप कर्मियों से 25 लाख रुपये लूट लिए थे। विरोध पर बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले थे। इस वारदात को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कानून-व्यवस्था पर सवाल भी उठाया था। 23 मार्च को इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने निजी कंपनी में घुसकर 10 लाख रुपये लूट लिए थे। इसी दिन शहर में बदमाशों ने असलहे के जोर पर एक महिला के जेवर भी लूटे थे। लगातार हो रही संगीन घटनाओं पर एसएसपी अंकुश लगाने में नाकाम रहे। इसलिए गुरुवार को एसएसपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया था।