संत कालीचरण महाराज को मिली जमानत, बापू पर टिप्पणी के कारण हुई थी गिरफ्तारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

 समग्र समाचार सेवा

रायपुर, 5 अप्रैल। मोहनदास करमचंद गांधी पर कथित रूप से विवादित टिप्पणी के कारण जेल में बंद हिंदू संत कालीचरण महाराज को जमानत मिल गई है। कालीचरण महाराज ने गांधी को लेकर एक बयान दिया था जिस वजह से उनके बयान पर राजनीति की गहमागहमी मची हुई थी। उनके बयान पर बढ़-चढ़कर राजनीति हो रही थी। उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ मैं एफआईआर की गई थी जिसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

कालीचरण महाराज पिछले करीब 92 दिनों से जेल में बंद

कालीचरण महाराज पिछले करीब 92 दिनों से जेल में बंद हैं। बिलासपुर हाईकोर्ट में जस्टिस अरविंद कुमार चंदेल की कोर्ट से कालीचरण महाराज को जमानत मिली है। न्यायालय ने कालीचरण महाराज को एक लाख रुपए के बांड और 50 हजार डिपॉजिट करने की शर्त पर कालीचरण महाराज को जमानत दी है। कालीचरण महाराज पर राजद्रोह सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

भक्तों में हर्ष की लहर देखी जा रही

कालीचरण महाराज की जमानत की खबर सामने आने के बाद उनके भक्तों में हर्ष की लहर देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर कालीचरण महाराज के समर्थक जमानत मिलने पर खुसी व्यक्त कर रहे हैं। बता दें कि कालीचरण महाराज फायरब्रांड छबि के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में आयोजित धर्मसंसद में गांधी की कुछ नीतियों की आलोचना की थी तथा गांधी वध करने वाले गोडसे की सराहना की थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.