महाराष्‍ट्र के बाद अब गुजरात में भी कोरोना वायरस के नए एक्सई वैरिएंट की दस्‍तक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
समग्र समाचार सेवा

अहमदाबाद, 9 अप्रैल। देश में अब कोरोना का एक्सई वेरिएंट फैल रहा है। मुंबई के बाद अब गुजरात में एक्सई का मामला सामने आया है। गुजरात में जिस व्यक्ति में कोरोना का एक्सई वैरिएंट मिला है, वह 13 मार्च को कोरोना संक्रमित पाया गया था। हालांकि एक हफ्ते बाद उनकी हालत में सुधार आया। नमूना जांच के लिए भेजा गया था। अब जब नतीजे सामने आए तो पता चला कि वह एक्सई वेरिएंट से संक्रमित थे। चिंता की बात यह है कि एक्सई वैरिएंट ओमिक्रोन की तुलना में अधिक संक्रामक है।

पहचान वडोदरा के एक मरीज के सैंपल में हुई

बता दें कि गुजरात में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट की पहचान वडोदरा के एक मरीज के सैंपल में हुई है। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20 मामले दर्ज हुए जिनमें गांधीनगर में सबसे अधिक 17 मामले देखे गए। गांधीनगर शहर के इन मामलों में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 15 के शामिल हैं। कोविड एक्स ई म्यूटेड वायरस दस गुनी गति से संक्रमित करता है लेकिन ये घातक नहीं है। वायरोलॉजी के विशेषज्ञों का मानना है कि दो वेरिएंट के म्यूटेशन से बना यह नया वेरिएंट खुद अपने आप खत्म हो जाएगा।

देश में एक्सई‘ वैरिएंट का पहला मामला मुंबई में

देश में ‘एक्सई’ वेरिएंट का पहला मामला मुंबई में सामने आया था। माना जाता है कि यह वैरिएंट ओमिक्रोन की तुलना में 10 गुना अधिक संक्रामक है। बृहन्मुंबई नगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया था कि जीनोम सीक्वेंसिंग लैबोरेटरी में 11वें बैच के 376 नमूनों की सीक्वेंसिंग में इस नतीजे का पता चला। इसके अलावा कप्पा स्वरूप के भी एक मामले की पुष्टि हुई है। ‘एक्सई’ वेरिएंट का पहला केस यूके में आया था। मुंबई भेजे गए 230 नमूनों में से 228 ओमिक्रोन के थे जबकि एक कप्पा और ‘एक्सई’ वेरिएंट का था।

क्‍या कहना है विश्व स्वास्थ्य संगठन

अब तक बीए 2 को कोरोना वायरस रूपों में सबसे अधिक संक्रामक माना गया है। यह एक पैटर्न है जो ओमिक्रोन के ba1 और ba2 के स्वरूपों में परिवर्तन से बनता है। प्रारंभिक अध्ययनों के अनुसार ‘एक्सई’ वैरिएंट की बीए2 की तुलना में 9.8 फीसदी की वृद्धि दर है। जांच के दौरान इसकी पहचान करना भी मुश्किल है। इसलिए इसे स्टील्थ वेरिएंट कहा जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि बदलाव के बाद जो नया रूप बना है, वह पहले वाले रूपों की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.