समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए आम लोगों से बात करते हैं। इस महीने प्रधानमंत्री के मासिक कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण होगा। प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का ये 88वां एपिसोड होगा। इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इसकी जानकारी दी है।
पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मन की बात के आगामी एपिसोड के लिए लोगों को उन विषयों और मुद्दों पर विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया है जो उनके लिए जरूरी हैं। विचारों को नमो ऐप के माध्यम से साझा किया जा सकता है, या संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 नंबर डायल करें।
आपको बता दें कि ‘मन की बात’ के जरिए पीएम हर महीने रेडियो कार्यक्रम के जरिए अपना संबोधन देते हैं। हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे इसका प्रसारण किया जाता है। आकाशवाणी के अलावा दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी मन की बात का सीधा प्रसारण किया जाता है। इस महीने के आखिरी रविवार यानी 24 अप्रैल को 88वीं बार इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। पीएम मोदी के ‘मन की बात’ के 87 एपिसोड पूरे हो चुके हैं।