गोरखपुर मंदिर हमलाः मुर्तजा के चाचा को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

गोरखपुर, 10 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ में हुए हमले की जांच एजेंसियां कर रही हैं। इसी क्रम में आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के चाचा डॉ. केए अब्बासी को पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए एटीएस ने तलब किया है। लेकिन वह नहीं गए। बल्कि उन्होंने एटीएस मुख्यालय को ईमेल भेजकर नोटिस का जवाब दिया है। जिसमें उन्होंने धारा 160 सीआरपीसी का जिक्र करते हुए कहा है कि उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। ऐसे में वे लखनऊ जाकर बयान दर्ज कराने में असमर्थ हैं।

चाचा ने एटीएस से ये लगाई गुहार

उन्होंने अपना बयान यहीं यानी कि गोरखपुर में दर्ज कराने और मामले की विवेचना से संबंधित पूछताछ करने का एटीएस से अनुरोध किया है। इतना ही नहीं, डॉ. केए अब्बासी अपना बयान दर्ज कराने खुद यहां गोरखपुर स्थित एटीएस दफ्तर पहुंच गए। लेकिन यहां किसी सक्षम अधिकारी के नहीं होने की वजह से फिलहाल उनका बयान नहीं दर्ज हो सका।

गोरखनाथ मंदिर की घटना का जिक्र कर जवाब तलब

दरअसल, गोरखनाथ मंदिर हमले के मामले की विवचेना अधिकारी और एटीएस मुख्यालय के अफसर दिनेश कुमार पांडेय की ओर से नोटिस देकर डॉ. केए अब्बासी को 9 अप्रैल को लखनऊ स्थित एटीएस मुख्यालय में तलब किया था। इसमें गोरखनाथ मंदिर की घटना का जिक्र करते हुए विवेचक ने विवचेना में पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें तलब किया है।

डॉ. अब्बासी ने दिया बुजुर्ग होने का हवाला

यूपी एटीएस की ओर से नोटिस में यह भी कहा गया है कि निर्धारित तिथि को बयान दर्ज कराने नहीं आने पर धारा 174 के तहत विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। लेकिन नोटिस मिलने के साथ ही डॉ. केए अब्बासी ने एटीएस के नोटिस का ईमेल से जवाब दिया और 160 सीआरपीसी के तहत नियमों का हवाला देते हुए कहा कि उनकी उम्र 60 साल से अधिक है। ऐसे में अधिक उम्र के व्यक्ति को नियम के तहत उन्हीं के शहर के में ही बयान दर्ज कराया जाए।

मुर्तजा के परिवार से चल रही पूछताछ

गोरखनाथ मंदिर पर हमले के बाद एटीएस हमले के आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी के पिता मुनीर अब्बासी और मां को भी साथ ले गई है। मुर्तजा के साथ ही मां- बाप से भी एटीएस हमले के संबंध में अलग- अलग पूछताछ कर रही है। जबकि इसके अलावा मुर्तजा के संपर्क में रहे लोगों से भी लगातार पूछताछ जारी है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.