जेएनयू में हिंसाः हवन व नॉनवेज को लेकर आमने-सामने आए लेफ्ट व एबीवीपी के छात्र, 15 घायल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 11 अप्रैल। जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) विश्वविद्यालय एक बार फिर से सुर्खियों में है। इसबार हवन और नॉनवेज के मुद्दे पर कावेरी हॉस्टल  में दो छात्र गुटों के बीच भिड़त हो गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र हवन के दौरान वाम दलों के छात्रों पर बाधा डालने का आरोप लगा रहे थे जबकि वाम छात्र संगठन हॉस्टल में एबीवीपी छात्रों द्वारा नॉन वेज खाना परोसने से रोकने का आरोप लगा रहे हैं। इसी मुद्दे पर दोनों छात्र गुटों के बीच मारपीट हुई कम से 15 छात्र घायल हो गए।

नॉन वेज बनाम हवन पर बवाल!

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ ने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने छात्रों को छात्रावास में मांसाहारी भोजन खाने से रोका और ‘हिंसा का माहौल बनाया।’ वहीं, एबीवीपी ने आरोप से इनकार किया और दावा किया कि रामनवमी पर छात्रावास में आयोजित पूजा कार्यक्रम में ‘वामपंथियों’ ने बाधा डाली। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करने और अपने-अपने सदस्यों के घायल होने का आरोप लगाया।

कावेरी हॉस्टल में आखिर हुआ क्या था?

एबीवीपी ने रविवार को कावेरी हॉस्टल में हवन का आयोजन किया था। दूसरी तरफ वाम छात्र संगठनों ने आरोप लगाया कि एबीवीपी छात्रावास में नॉन वेज खाना नहीं बनाने दे रहे हैं। जबकि मेन्यू के अनुसार नॉन वेज बनने का दिन है। नॉन वेज खाने का मुद्दा शनिवार से गरमाना शुरू हुआ था। छात्रावास में रहने वाले छात्रों के अनुसार, सप्लायर रविवार को हॉस्टल में आए थे लेकिन एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उन्हें वापस लौटा दिया था। इसके बाद लेफ्ट विंग के छात्रों ने मीटिंग बुलाकर इसका विरोध किया और इसे ‘राइड टू फूड’ का उल्लंघन बताया।

छात्रों के बीच कहासुनी संघर्ष में बदल गई

इस दौरान मीटिंग भी हुई और एबीवीपी के छात्रों ने हवन भी पूरा कर लिया। लेकिन इसी दौरान छात्रों के बीच कहासुनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस ने दावा किया कि दोनों पक्षों के 6 लोग इस हमले में घायल हुए हैं। हालांकि, छात्रों ने दावा कि कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। समाजशास्त्र विभाग की एक छात्रा अख्तरिस्ता अंसारी इस मारपीट में घायल हो गई और उसके सिर से खून बहता दिखा।

लेफ्ट विंग छात्र संगठन करेंगे प्रदर्शन

वाम छात्र संगठनों ने कावेरी हॉस्टल घटना के विरोध में आज प्रदर्शन का ऐलान किया है। एसएफआई और एआईएसए ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन का ऐलान किया है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.