बाहुबली अतीक अहमद की बढ़ीं मुश्किलें, बेटे अली पर पुलिस ने रखा 50 हजार का इनाम

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

लखनऊ, 13 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दूसरी बार सरकार बनने के बाद अपराध और अपराधियों पर लगातार की शिकंजा कसता जा रहा है। वहीं योगी सरकार में बाहुबली अतीक अहमद की भी मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही है। बीते सप्ताह अतीक के भाई अशरफ को अवैध प्लाटिंग पर पीडीए की कार्रवाई के बाद अब पुलिस ने बेटे अली पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

25 हजार से बढ़ा कर पांच करोड़ हुई इनामी राशि

पांच करोड़ की रंगदारी और जानलेवा हत्या मामले में फरार चल रहे अतीक के बेटे अली पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए इनामी राशि 25 हजार से पचास हजार कर दी है। गौरतलब है की इससे पहले करेली पुलिस ने अली की गिरफ्तारी के लिए 20 फरवरी को 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

अतीक के रिश्तेदार जिशान ने दर्ज कराई थी एफआईआर

गौरतलब है की पिछले साल दिसंबर महीने के आखिरी में अतीक के रिश्तेदार जिशान ने अली पर पांच करोड़ की रंगदारी समेत हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के समय पुलिस ने दो आरोपियों असद और कछौली को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अन्य आरोपी संजय सिंह, फुल्लू,अमन और इमरान उर्फ गुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अली अभी भी फरार है। पुलिस अब अली की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। गौरतलब है में अतीक अहमद अहमद इस वक्त गुजरात की अहमदाबाद जेल में निरुद्ध है। वहीं अतीक अहमद का बड़ा बेटा अली भी फरार चल रहा है। जिसपर पुलिस ने एक लाख का इनाम पहले ही घोषित कर रखा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.