समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 अप्रैल। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक महिला के साथ गैंग रेप किया गया। महिला न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। अब यह महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद और आश्रय की गुहार लगाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी सुरक्षा और आश्रय की मांग की है क्योंकि पाकिस्तान में उसे और उनके बच्चे को मौत की धमकी मिल रही है। सात साल से न्याय के लिए लड़ रही पीड़िता एक भावुक कर देने वाले वीडियो में पीड़िता मारिया ताहिर ने कहा, मैं गैंग रेप की पीड़िता हूं। पिछले सात साल से हम न्याय के लिए लड़ रहे हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की पुलिस, यहां की सरकारें और न्यायपालिका मुझे अब तक न्याय दिलाने में असफल रही हैं। इसलिए मैं आपसे आश्रय मांग रही हूं। पीएम मोदी से की ये मांग उन्होंने वीडियो में आगे कहा, इस वीडियो के माध्यम से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करना चाहती हूं कि कृप्या वे मुझे भारत में आने की इजाजत दें। मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यहां की पुलिस और राजनेता चौधरी तारिक फारूक मुझे और मेरे बच्चे को कभी भी मौत के घाट उतार देंगे। इसलिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश करती हूं कि कृप्या मुझे आप भारत में मुझे आश्रय और सुरक्षा दें। अपराध करने वाले लोगों का नाम लिया मारिया 2015 में जघन्य अपराध में शामिल लोगों को कड़ी सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रही हैं। इससे पहले उन्होंने अपने पहले वीडियो में इस दर्दनाक घटना के बारे में बताया है। वह उस वीडियो में अपराध करने वाले लोगों का नाम लेती हैं वह कहती हैं। हारून रशीद, ममून रशीद, जमील शफी, वकास अशरफ, सनम हारून और तीन अन्य लोग मेरे खिलाफ अपराध को अंजाम दिया था। अभी तक न्याय के लिए भटकना पड़ रहा मारिया घटना के बाद स्थानीय पुलिस में गई लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने प्रशासन को कई पत्र लिखे। यहां तक कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के चीफ जस्टिस को भी इसके बारे में पत्र लिखा लेकिन बदले में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। शादीशुदा औरत होने के कारण उन्हें प्रताड़ित किया गया। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ज्यादातर महिलाएं रेप के बाद शिकायत करने से डरती हैं क्योंकि उन्हें डर है कि समाज से उनका बहिष्कार न कर दिया जाए। |
