एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 13अप्रैल। एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने मंगलवार को कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। श्रीमती गांधी के आवास 10 जनपथ पर आयोजित इस मुलाकात में हरियाणा व देश के राजनैतिक हालात पर चर्चा हुई। हरियाणा में कांग्रेस को और मजबूत कैसे किया जाए इसपर भी विस्तार से बातचीत की गई। मुलाकात के बारे में चर्चा करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने प्रसन्नता जताई कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सिले वस्त्र और जूते त्यागने का जो अभियान उन्होंने छेड़ रखा है, श्रीमती गांधी उसके विषय में पहले से जानती थीं और भ्रष्टाचार के खिलाफ़ इस लड़ाई के लिए उन्होंने नीरज शर्मा को बधाई भी दी। श्री शर्मा ने उन्हें विस्तार से अपने ढाई साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के विषय में बताया। इन ढाई सालों में चाहे वह जेसीबी के बाहर बैठकर कर्मचारियों की छटनी के खिलाफ़ संघर्ष करना रहा हो या फिर कटे हाथ वाले मजदूरों को न्याय दिलाना, या फिर गंदे पानी के हरे समंदर से निजात दिलवाना, फ्लैट छोड़ एमएलए होस्टल में कमरा लेना, सरकारी बस से सफ़र आदि पर भी चर्चा हुई। श्री शर्मा ने राम कथा वाचन व कॉरोना काल में खिचड़ी वितरण की भी जानकारी दी। शर्मा ने श्रीमती गांधी को टीम पंडितजी का पटका पहना कर सम्मानित भी किया। श्रीमती गांधी ने विधायक शर्मा के कार्य की प्रशंसा की और उन्हें शाबासी भी दी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.