समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17 अप्रैल। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन इसी महीने भारत दौरे पर आ रहे हैं। ब्रिटिश सरकार की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर बोरिस जॉनसन 22-23 अप्रैल को भारत दौरे पर आएंगे। यह पहला मौका है जब बतौर पीएम बोरिस जॉनसन भारत आ रहे हैं। इस दौरान बोरिस जॉनसन दिल्ली के साथ ही गुजरात भी जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में साझा वैश्विक चुनौतियों का सामना करने पर चर्चा होगी। साथ ही रक्षा, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने पर समझौते हो सकते हैं। यूके के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल को गुजरात का दौरा करेंगे और 22 अप्रैल को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय परामर्श करेंगे।