समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अप्रैल। आईपीएल 2022 का शानदार आयोजन चल रहा था कि उसके 30वें मैच से पहले कोरोना वायरस ने एक बार फिर इंन्ट्री ले ली है। दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में कोरोना वायरस के दो केस सामने आए हैं और तय प्रोटोकॉल के तहत पूरी टीम को क्वॉरंटीन में भेज दिया गया है। सभी खिलाड़ी अपने-अपने कमरों में आइसोलेट रहेंगे और आज और कल उनके कोविड-19 के RT-PCR टेस्ट होंगे। जब खिलाड़ियों के दोनों टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आएगी, तब ही उन्हें होटल के कमरों से बाहर आने की इजाजत दी जाएगी। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के फिजियो पट्रिक फरहात पहले इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद बताया जा रहा है कि फरहात के अलावा एक और खिलाड़ी का रैपिट एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आ गया है और अब पुष्टि के लिए उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा।
दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 20 अप्रैल यानी बुधवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पुणे में हैं। इस मैच के लिए दिल्ली को आज ही पुणे के लिए रवाना होना था. लेकिन कैंप में कोरोना के मामले मिलने के चलते उसका यह दौरा फिलहाल टाल दिया गया है।