आर माधवन के बेटे ने देश के लिए जीता सिल्वर मेडल, एक्टर ने लिखी दिल छू जानें वाली बात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 18अप्रैल। बॉलीवुड के फेमस एक्टर आर माधवन को कौन नही जानता..अपने एक्टिंग और अदाकारी के बल पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। खुद फिल्म इंडस्ट्री से होते हुए भी आर माधवन ने अपने बेटे वेदांत माधवन को उनका पैशन फॉलो करने दिया और अब उसका नतीजा भी देखने को मिला है। वेदांत माधवन ने अपने पिता और देश का गौरव बढ़ाते हुए डेनिस ओपन 2022 में सिल्वर मेडल जीता है। सोशल मीडिया पर एक्टर आर माधवन ने खुद ट्वीट कर बेटे की इस खुशी को फैंस के साथ साझा किया है। आर माधवन ने वेदांत का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्हें सिल्वर मेडल पहनते देखा जा सकता है।

बता दें कि वेदांत माधवन एक एथलीट हैं उन्होंने डेनिस ओपन 2022 के तैराकी प्रतियोगिता में पुरुषों के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है। वहीं, भारत के ही साजन प्रकाश ने 200 मिटल बटरफ्लाई इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

बेटे का वीडियो शेयर कर आर माधवन ने कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से साजन प्रकाश और वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में द डेनिश ओपन में भारत के लिए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है, उनके कोच प्रदीस सर, SFI और ANSA का बहुत-बहुत शुक्रिया. हमें बहुत गर्व है.’ सोशल मीडिया पर भी वेदांत और साजन को खूब तारीफ और शुभकामनाएं दीं. इंस्टाग्राम के अलावा आर माधवन ने ट्विटर पर भी फैंस के साथ ये खुशी बाटी है. पोस्ट पर ईशा देओल ने कमेंट कर लिखा, ‘सुपर, बधाई।’

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.