समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 19अप्रैल। फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की मंदाकिनी ने 22 साल की उम्र में अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया था. इस फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर थे। शादी के बाद मंदाकिनी फिल्मों से दूर हुई मंदाकिनी अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर फिर चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मंदाकिनी इस बार किसी फिल्म से नहीं बल्कि म्यूजिक वीडियो से कमबैक कर रही हैं. इस वीडियो में वो अपने बेटे रब्बील ठाकुर के साथ नजर आएंगी. उनका ये गाना मां के ऊपर है. म्यूजिक विडियो के डायरेक्टर साजन अग्रवाल हैं।
साल 1990 में मंदाकिनी ने एक पूर्व बौद्ध भिक्षु डॉक्टर कग्यूर टी. रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली थी. दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा राबिल और बेटी रब्जे इनाया। मंदाकिनी अब तिबतन योगा क्लास चलाती हैं और अपने पति के साथ तिबतन मेडिसिन सेंटर चलाती हैं जो तिबतन हर्बल सेंटर के नाम से जाना जाता।