समग्र समाचार सेवा
भागलपुर, 22 अप्रैल। बिहार में कृमि मुक्ति के लिए स्कूलों में बच्चों को दवा खिलाई जा रही है। शुक्रवार को भागलपुर और मुंगेर में 80 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं। कुछ को उल्टी-दस्त हो रहे हैं तो कई बच्चे बेहोश हो गए। करीब आधा दर्जन को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा। भागलपुर में तो गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। एएनएम को बंधक बना लिया तो शिक्षक भाग खड़े हुए। सरकार ने एक सप्ताह के भीतर सभी बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा देने का लक्ष्य रखा है। लेकिन इन घटनाओं ने अभियान पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बच्चों को रेफरल अस्पताल नाथनगर में भर्ती किया गया
भागलपुर के नाथनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय अजमेरीपुर में एल्बेंडाजोल दवा खिलाने के बाद 30 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नाथनगर में भर्ती किया गया है। बच्चों के बीमार होने से आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने एएनएम को बंधक बना लिया था। शिक्षक स्कूल छोड़कर भाग गए हैं। डॉक्टरों के साथ अधिकारी स्कूल पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई गयी
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह एएनएम की ओर से शिक्षकों के सहयोग से स्कूल के बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई गई। दवा खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। चक्कर और उल्टी के अलावा कई बच्चे बेहोश होने लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये। ग्रामीणों से स्कूल में हंगामा किया और एएनएम रंजीता कुमारी को बंधक बनाकर मारपीट की।
ग्रामीणों ने स्कूलों में तोड़फोड़ की
ग्रामीणों ने स्कूलों में तोड़फोड़ भी की। हंगामा देख स्कूल के शिक्षक भाग गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसीएलआर सदर के अलावा नाथनगर बीडीओ, सीओ और डाक्टरों की टीम स्कूल पहुंची। अधिकारियों ने एएनएम को मुक्त कराने के बाद बीमार बच्चों को इलाज के लिए ऐम्बुलेंस से रेफरल अस्पताल नाथनगर भेजा। कई परिजन खुद बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे।
सभी बच्चे खतरे से बाहरः डीसीएलआर
डीसीएलआर सदर गिरिजेश कुमार ने बताया कि सभी बीमार बच्चों का इलाज सरकारी और निजी अस्पताल में चल रहा है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। सांसद अजय मंडल ने बताया कि बच्चों के बीमार होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गयी। इसके बाद उन्होंने डीएम और अन्य अधिकारियों से बात की। यह गंभीर मामला है। जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया है।
मुंगेर में 50 से ज्यादा बीमार
मुंगेर में शुक्रवार को बरियारपुर प्रखंड के शाह जुबैर मध्य विद्यालय घोरघट में एल्बेंडाजोल दवा खिलाने के कुछ देर के बाद ही बच्चों की तबियत खराब होने लगी। कई बच्चे बेहोश होने लगे। कई बच्चों को चक्कर आने लगा। करीब 50 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों के बीमार होने की सूचना पीएचसी प्रभारी को दी गई। इसके बाद डॉक्टरों की टीम विद्यालय पहुंची और बीमार छात्र-छात्राओं का इलाज करने लगे। जिन बच्चों की ज्यादा तबीयत खराब हुई, उन्हें एंबुलेंस से बरियारपुर पीएचसी लाया गया। पीएचसी में सभी का इलाज चल रहा है।