समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अप्रैल। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रथम उप प्रबंध निदेशक (DMD) गीता गोपीनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत की जी20 की अध्यक्षता सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘बैठक वाशिंगटन में आईएमएफ-विश्व बैंक बसंत बैठक 2022 के मौके पर हुई।’ भारत एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करेगा।
Union Finance Min Nirmala Sitharaman met Gita Gopinath, Dy Managing Director of the IMF, on the sidelines of the IMF-WB Spring Meetings 2022, in Washington DC. They had a discussion on a wide range of issues, including upcoming India G20 Presidency.
(Source: Ministry of Finance) pic.twitter.com/IR4jpHto0s
— ANI (@ANI) April 21, 2022