करीना कपूर के ज्वैलरी विज्ञापन ने इंटनेट पर मचाया बवाल, एक बिंदी की वजह से हो रहीं ट्रोल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

मुंबई, 23 अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरों से इंटरनेट पर आग लगा देती हैं। लेकिन कई बार करीना कपूर लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है। करीना कपूर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। हाल ही में, करीना कपूर एक ज्वैलरी ब्रांड के विज्ञापन में नजर आईं। इस विज्ञापन में करीना के लुक की वजह से फैंस काफी ज्यादा भड़के हुए हैं और उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

क्या है विज्ञापन?

दरअसल, अक्षय तृतीया के मौके पर ज्वैलरी ब्रांड ‘मालाबार ग्रुप’ ने अपना नया विज्ञापन जारी किया। इसमें करीना कपूर ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं लेकिन अभिनेत्री ने अपने किसी भी लुक में बिंदी नहीं लगाई हुई है, जिस वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए। इस विज्ञापन को देखने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि यह विज्ञापन किस तब्के को टारगेट करते हुए जारी किया गया है।

लोगों ने सुनाई करीना को खरी खोटी

करीना कपूर का ये लुक सोशल मीडिया पर लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। इसी वजह से लोग मालाबार ज्वैलर्स के बायकॉट की बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं, ट्विटर पर यूजर्स बायकॉट मालाबार गोल्ड और #नो बिंदी नो बिजनेस के हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि हिंदुओं के विज्ञापन में करीना कपूर ने बिंदी क्यों नहीं लगाई है। एक यूजर ने लिखा, ‘तथाकथित जिम्मेदार ज्वैलर अक्षय तृतीया के लिए ऐड जारी कर रहा है और उसमें करीना कपूर बिना बिंदी के है। क्या वह हिंदू संस्कृति का सम्मान करते हैं।’ इसी तरह और भी यूजर्स कमेंट कर करीना कपूर के साथ-साथ मालाबार ग्रुप के मालिक को भी निशाने पर ले रहे हैं।

जल्द लाल सिंह चड्ढा‘ में नजर आएंगी करीना

करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है, जिसमें करीना के साथ आमिर खान भी दिखाई देंगे। इसके अलावा, करीना, करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘तख्त’ का भी हिस्सा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.