समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 अप्रैल। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। पीएम आज जम्मू के सांबा जिले के पल्ली गांव से देश भर की ग्राम सभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा के जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है और मैं यहां केवल विकास का संदेश लेकर आया हूं।
अब घाटी के लोगों को मुसीबतों से जिंदगी नहीं जीनी पड़ेगी
पीएम ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके माता पिता, दादा-दादी और आपके नाना-नानी को जिन मुसीबतों से जिंदगी जीनी पड़ी, आपको कभी भी ऐसी मुसीबतों से जिंदगी नहीं जीनी पड़ेगी। और मैं ये करके ही दिखाऊंगा।
20 हजार करोड़ की दी सौगात
प्रधानमंत्री ने इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की नई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं जल निकायों का कायाकल्प सुनिश्चित करने की दृष्टि से जम्मू-कश्मीर के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अमृत सरोवर नाम से एक नई पहल भी शुरू की गई है। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास और कायाकल्प करना है।
वोकल फार लोकल का मंत्र दोहराया
पीएम ने आज अपने संबोधन में वोकल फार लोकल का मंत्र दोहराया। पीएम ने कहा कि भारत का विकास वोकल फोर लोकल के मंत्र में छिपा है। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र के विकास की ताकत भी लोकल गवर्नेंस में है। पंचायतों के काम का दायरा भले ही लोकल है, लेकिन इसका प्रभाव वैश्विक होने वाला है। पीएम मोदी ने पंचों को संबोधित कर कहा कि ग्राम पंचायतों को अब सबको साथ लेकर एक नया काम करना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कुपोषण, एनीमिया से देश को बचाने का बीड़ा उठाया है उसके लिए आप सबको हर वर्ग के लोगों को जागरुक करना होगा।
गांवों के विकास में पंचायतों का एक अहम योगदान हो
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि गांवों के विकास में पंचायतों का एक अहम योगदान हो। उन्होंने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि गांव के विकास से जुड़े हर प्रोजेक्ट की योजना बनाने और उसके अमल में पंचायत की भूमिका ज्यादा हो। पीएम ने जम्मू से देश भर की ग्राम सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं, तो हमारा ध्यान संपर्क और दूरियों को पाटने पर होता है। पीएम ने कहा कि दूरियां चाहे दिलों की हो या भाषा की हो या फिर संसाधनों की, इन सबको दूर करना ही हमारी प्राथमिकता है।
जम्मू-कश्मीर एक नई मिसाल कायम कर रहा
पीएम ने पल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र हो या विकास आज जम्मू-कश्मीर एक नई मिसाल कायम कर रहा है। पिछले 2-3 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में विकास के नए आयाम गढ़े गए हैं और जम्मू-कश्मीर में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि इस साल जम्मू-कश्मीर में मनाया जा रहा पंचायती राज दिवस एक बड़े बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि जब जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र जमीनी स्तर पर पहुंच गया है।
मैं यहां विकास का संदेश लेकर आया हूं
जम्मू के पल्ली गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मैं यहां विकास का संदेश लेकर आया हूं। जम्मू-कश्मीर में विकास को गति देने के लिए आज 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अमृत सरोवर मिशन की भी शुरुआत की और राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की राशि को सांबा में विजेता पंचायतों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया।
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी और सांबा में 108 जन औषधि केंद्रों के साथ पल्ली गांव में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन भी किया। अब पल्ली गांव सौर ऊर्जा से रोशन होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने 3100 करोड़ की लागत से बनी बनिहाल-काजीगुंड रोड टनल का किया उद्घाटन। 8.45 किमी लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किमी कम कर देगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे कम कर देगी।
क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला भी रखी
जम्मू दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना और 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रख दी है। पीएम कुछ ही देर में लोगों को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की प्रतीक्षा कर रहे जम्मू और कश्मीर के स्थानीय सरकारी निकायों के सदस्य ने पीएम का धारा-370 हटाने के लिए और राज्य का दौरा करने के लिए धन्यवाद दिया है।
जम्मू-कश्मीर में ईज आफ डूइंग बिजनेस में काफी सुधारः उपराज्यपाल
मोदी के साथ मंच साझा करने वाले एलजी मनोज सिन्हां ने अपने संबोधन में कहा कि जम्मू-कश्मीर में ईज आफ डूइंग बिजनेस में काफी सुधार हुआ है। और इस दिशा में हमने 235 सेवाएं आनलाइन की हैं। इसी के साथ 180 सेवाएं सिंगल विंडो सिस्टम में आ गई हैं। रैली को सबसे पहले एलजी मनोज सिन्हा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में नई औद्योगिक योजना दी है। आजादी के बाद से अब तक सिर्फ 15,000 करोड़ रुपये का निवेश था, अब हमने 52,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है जबकि 38,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन पीएम आज करेंगे।
पंचायती राज दिवस के अवसर पर सभी लोगों को पीएम की शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने ट्वीट कर कहा, पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ हैं और पंचायतों की मजबूती से ही नए भारत की समृद्धि होगी। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लेने को कहा।