भारत के गांवों में हमारे सुशासन प्रयासों के मूल में लोगों के कल्याण के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ उठाना है : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24अप्रैल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत के गांवों में हमारे सुशासन प्रयासों के मूल में लोगों के कल्याण के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ उठाना है। इसके लिए श्री मोदी ने स्वामित्व योजना का उदाहरण दिया, जिसके परिणाम बहुत अच्छे रहे हैं।
MyGovIndia के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने लिखा, “भारत के गांवों में हमारे सुशासन प्रयासों के मूल में लोगों के कल्याण के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ उठाना है। इसका एक उदाहरण स्वामित्व योजना है, जिसके परिणाम बहुत अच्छे रहे हैं।”
SVAMITVA scheme is a mantra for development & improving trust in the villages with the help of modern technology: PM @narendramodi
Let’s take a look at this🧵on how the scheme is digitalising land records and empowering rural India. #AatmanirbharPanchayat pic.twitter.com/q0bJWSeEIY
— MyGovIndia (@mygovindia) April 24, 2022