यस बैंक घोटाले में महाराष्ट्र का नामी बिल्डर संजय छाबरिया गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने महाराष्ट्र के नामी बिल्डर संजय छाबरिया को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी यस बैंकडीएचएफएल घोटाले में की गई है। संजय छाबरिया रेडियस ग्रुप के प्रमोटर हैं। बता दें कि 15 फरवरी को संजय छाबरिया और उनकी कंपनी के 15 ठिकानों पर सीबीआई ने रेड भी की थीजिसमें केस से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए थे। सीबीआई का आरोप था कि संजय छाबरिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। केंद्रीय जांच एजेंसी मार्च 2020 से इस केस की तहकीकात कर रही थी।

फरवरी में सीबीआई ने की थी रेड-

यस बैंक घोटाला मामले में सीबीआई ने इसी साल फरवरी में रेडियस डेवलपर्स के मुंबई और पुणे समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। रेडियस समूह के संजय छाबरिया के ठिकानों पर भी सीबीआई ने तलाशी ली थी। दरअसलरेडियस डेवलपर्स पर डीएचएफएल  का करीब 3000 करोड़ रुपये बकाया था।

यस बैंक से कर्ज लेकर कर्ज वापस नहीं किया

सूत्रों के मुताबिकइस रेड के जरिये सीबीआई उन लोगों पर शिकंजा कस रही थी जिन्होंने यस बैंक से कर्ज लेकर कर्ज वापस नहीं किया। बैंक से दिया गया कर्ज वापस न मिलने के चलते बैंक का एनपीए बढ़ गया और आरबीआई को बैंक के कामकाज पर पाबंदियां लगानी पड़ी थी।

ईडी भी चार्जशीट कर चुकी है दायर

इससे पहले साल 2020 में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी भी इस घोटाले में यस बैंक के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंधन निदेशक राणा कपूर और दूसरे आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में लिखा था कि राणा कपूर ने नियमों को ताक पर रखकर कर्ज दिए जिसके बदले दूसरी कंपनियों से जुड़े आरोपियों ने उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों में पैसे लगाए। ईडी को मामले में मनी लांडरिंग के भी सबूत मिले थेजिनकी गहनता से तफ्तीश की गई थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.