लाउडस्पीकर विवाद पर शिवपाल सिंह यादव ने पूछा सवाल, बोले- फसाद की जड़ कौन है?

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 29अप्रैल। यूपी में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और आवाज कम करने के मामले को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपना बयान दिया है। बीजेपी (BJP) में जाने की अटकलों के बीच शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर सैकड़ों सालों से एक साथ आवाज़ें गूंजती रही हैं। किसी को कभी कोई दिक्कत नहीं हुई, अब आखिर विवाद क्यों? अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?

शिवपाल यादव ने ट्विटर पर यूपी सरकार को घेरे में लेते हुए लिखा कि सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन, कीर्तन, अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं. लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से! किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया. ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है. बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?

गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने पूजा स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम करने और उन्हें हटाने का अभियान शुरू किया है और पिछले तीन दिनों में 12 हजार से अधिक लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं।

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.